Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के तहत मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं। कभी यहां की बीजेपी सरकार में मंत्री रहे कंप्यूटर बाबा अब कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में सैकड़ों साधुओं के साथ ‘हठ योग’ कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अब राम मंदिर नहीं तो मोदी भी नहीं। बताया जा रहा है कि पूजास्थल के पास एक बोर्ड लगा है, जिसपर दिग्विजय सिंह की जीत के लिए संतों के हठयोग करने की बात लिखी है। दिग्विजय के सामने बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा चुनाव लड़ रही हैं।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
पीएम मोदी पर बोला हमला: कम्प्यूटर बाबा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘बीजेपी सरकार पांच साल में राम मंदिर भी नहीं बना पाई। अब राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं।’ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिग्विजय के समर्थन में 8 मई को कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में भोपाल में एक बड़ी शोभायात्रा निकाली जाएगी। यहां छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान होना है।
दिग्विजय के समर्थन में कम्प्यूटर बाबा: बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में कम्प्यूटर बाबा खुलकर प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों साधुओं के साथ ‘हठ योग’ का आयोजन कर दिग्विजय की जीत की कामना की। इस बीच दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ पूजा के लिए पहुंचे, जहां सैकड़ों साधु जुटे हुए थे। बता दें कि कंप्यूटर बाबा को पूर्व की शिवराज सिंह चौहान सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री का पद मिला था। लेकिन पिछले साल उन्होंने बीजेपी को अलविदा कह दिया था।