मिशन 2019 में जुटी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को उत्तराखंड का दौरा किया। राजधानी देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को जमकर निशाने पर लिया। इसके बाद उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी से भी अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा।
‘एक-दूसरे का मुंह न देखने वाले अब साथ हैं’: शाह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादवा और बसपा प्रमुख मायावती पर तंज कसते हुए कहा, ‘कभी एक-दूसरे का मुंह न देखने वाले, नमस्ते न करने वाले, बुआ-भतीजा एक मंच पर आ गए। वो एक हो गए, वो ही बताता है कि हम कितने ताकतवर हैं, हमारे कारण एक होना पड़ा।’
‘मैं डंके की चोट पर कहता हूं मंदिर बने’: मायावती और अखिलेश के बाद शाह ने राम मंदिर का मुद्दा छेड़ा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा। उन्होंने कहा, ‘राहुल बाबा अपना पक्ष स्पष्ट करो, आप उस स्थान पर मंदिर चाहते हो या नहीं चाहते हैं? मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि उस जगह पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिए।’
यूं मिले सपा-बसपाः उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में कभी एक-दूसरे की धुर विरोधी रही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी साथ मिलकर लड़ रही हैं। गेस्ट हाउस कांड की कड़वी यादों को भुलाकर दोनों ने 38-38 सीटें आपस में बांट ली हैं। इस गठबंधन ने अमेठी-रायबरेली में नहीं लड़ने का फैसला किया है, जबकि दो सीटें गठबंधन के अन्य साथियों के लिए छोड़ने की बात कही है। इस गठबंधन में पहले कांग्रेस के भी शामिल होने की अटकलें थीं लेकिन बाद में कांग्रेस ने राज्य की सभी 80 सीटों पर अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया।