Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आज (24 अप्रैल) उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज ने पार्टी छोड़ दी। इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया। दलित नेता और मौजूदा सांसद बीजेपी से टिकट न मिलने के कारण नाराज चल रहे थे। लेकिन उदित राज अब कांग्रेस से भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकते हैं क्योंकि दिल्ली की सभी सातों सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 23 अप्रैल निकल चुकी है। बता दें कि मंगलवार को उत्तर-पश्चिम सीट से बीजेपी की तरफ से उदित राज की जगह गायक हंसराज हंस को टिकट दिया गया था।
उदित राज नहीं लड़ सकते लोकसभा चुनाव 2019: बता दें कि टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी सांसद ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वॉइन कर ली। लेकिन अब वो कांग्रेस से भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकते हैं क्योंकि दिल्ली की सभी सातों सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख (23 अप्रैल) निकल चुकी है और बीजेपी, कांग्रेस और आप के सभी प्रत्याशी 7 सीटों पर नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
National Hindi News, 24 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
मंगलवार को दिए थे पार्टी छोड़ने के संकेत: दरअसल, मंगलवार को उत्तर-पश्चिम दिल्ली से हंसराज हंस का टिकट फाइनल होने के बाद उदित राज ने कहा था कि मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नहीं खड़ा होऊंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वे (बीजेपी) मुझ पर दबाव डाल रहे हैं कि पार्टी छोड़ दूं लेकिन मैंने पार्टी छोड़ने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। मैं अभी देशभर के अपने समर्थकों से विचार विमर्श करूंगा। इस दौरान उन्होंने शाम चार बजे तक का अल्टीमेटम भी दिया था। इसके बाद आज उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली।
टिकट कटने के सवाल पर बोले उदित राज: बीजेपी द्वारा टिकट काटे जाने के बाद उदित राज ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि जब 2018 में जब एससी-एसटी संशोधन पर बंद आयोजित किया गया तब मैंने इसका कड़ा विरोध किया शायद इसलिए पार्टी नेतृत्व मुझसे नाराज हो गया। उन्होंने कहा कि मैं दलितों के मुद्दों उठाता रहूंगा। इस बीच उदित राज ने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द भी हटा दिया था। बता दें कि उदित राज ने अपनी ‘इंडियन जस्टिस पार्टी’ का बीजेपी में विलय किया था।