Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश में भाजपा सांसद और विधायकों के बीच अभी भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले दिनों एक मीटिंग में भाजपा सांसद और विधायक के बीच जूताकांड के बाद अब देवरिया जिले में सदर से विधायक जनमेजय सिंह ने कथित तौर पर दिग्गज सांसद कलराज मिश्र को निशाने पर ले लिया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने रेल मंत्री के पद को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करने से गुरेज नहीं किया। चंद दिनों में भाजपा सांसद और विधायकों के बीच अनबन के इस दूसरे मामले से पार्टी आलाकमान भी सकते में है।
दरअसल देवरिया लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिश्र शुक्रवार (15 मार्च, 2019) को देवरिया रेलवे स्टेशन पर एक्सीलेटर का अनावरण करने आए थे। इस दौरान भाजपा विधायक सिंह सांसद के सामने ही रेल मंत्री के प्रति नाराजगी जाहिर करने लगे। विधायक ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘चुनाव सर पर है। पांच साल लड़ाई लड़ते रहे गए मगर अपने ही दल के लोग नहीं चाहते थे कि रेलवे स्टेशन पर काम हो। हमें इसकी तकलीफ है। चूंकि इस क्षेत्र में पिछले 10-15 दिनों से जो काम हो रहा है वो पहले से होता तो हमें कितना लाभ होता।’
विधायक ने आगे कहा, ‘इंटरसिटी एक्सप्रेस जो गोरखपुर से लखनऊ तक जाती है। मैंने उसे गोरखपुर के बजाय देवरिया के भटनी स्टेशन से चलाने के लिए चिट्ठी पर चिट्ठी लिखी लेकिन मेरी बात नहीं मानी। रेल मंत्री पद किसी की बपौती नहीं है। आज कोई है कल हमारा भी मंत्री होगा।’ खास बात यह है कि इस मामले में वहां मौजूद मिश्र से उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने सवाल का जवाब नहीं दिया।
यहां देखें वीडियो-
बता दें कि पिछले दिनों संतकबीर नगर जिले में भाजपा सांसद और विधायक आपस में भिड़ गए। इस दौरान जिले के सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह को जूते से पीट दिया। इस घटना के बाद दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच खूब मारपीट भी हुई। खबर है कि दोनों नेताओं में फाउंडेशन स्टोन पर नाम लिखने को लेकर मारपीट हुई।