Lok Sabha Election 2019:  लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं कर रही हैं। बंगाल में होने वाली पीएम मोदी की रैली को लेकर  भी ऐसी ही तस्वीर सामने आ रही है। पीएम मोदी की रैली के लिए भीड़ जुटाने के लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। 3 अप्रैल को मशहूर ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम मोदी बंगाल में लोगों को संबोधित करेंगे।बंगाल के अखबार आनंद बाजार पत्रिका की खबर के अनुसार इस रैली के लिए  चार ट्रेनों की बुकिंग की कई है जिसके  लिए 53 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।इसमें पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को बुलाया जा रहा है उनके लिए ही ट्रेनों का इंतजाम किया गया हैं। पार्टी के नेताओं का कहना है कि ब्रिगेड मैदान काफी मशहूर है। इस मैदान पर काफी बड़ी-बड़ी रैलियां हुई हैं। ममता बनर्जी ने इस मैदान पर रैली कर अपनी पार्टी की ताकत दिखा चुकी हैं। यह मैदान बड़ा है और अगर मैदान पर कही भीड़ नहीं आती है या संख्या कम रहती है बीच में पता चलेगा कि लोग कम हैं।  1977 से लेफ्ट से लेकर 2011 के ममता बनर्जी तक तो सभी के लिए यह मैदान रैली के लिए पहली पसंद रहा है। हर छह महीने में कोई ना कोई रैली होती रहती है ।

बीजेपी के नेताओं का मनना है कि बंगाल में इस मैदान पर रैली करना काफी चुनौतीपूर्ण है। बंगाल के बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को बताया कि पीएम मोदी कोलकाता और सिलीगुड़ी में रैली के लिए आ रहे हैं। कमिटी के एक नेता का कहना है कि इतिहास में यह पहली होगा जब यह मैदान इतने कम समय में भर जाएगा। इस रैली को लेकर हमने तो अभी तक पोस्टर भी नहीं बांटे हैं। बीजेपी के एक सूत्र का कहना है कि इस मैदान पर रैली करने के लिए सिर्फ कोलकाता पुलिस की ही इजाजत की जरूरत नहीं होती है  बल्कि भारतीय सेना और चुनाव आयोग की इजाजत की भी दरकार होती है।बीजेपी की इस रैली की घोषणा को लेकर कोई सवाल जवाब नहीं किया गया।

झारग्राम, लालगोला और रामपुरहाट से हावड़ा स्टेशन के लिए चार स्पेशल ट्रेनें पहुंचेंगी।बीजेपी की राज्य यूनिट का कहना है समर्थक दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों समेत 24 परगना से भी आ रहे हैं। खबर के मुताबिक कुछ दिन पहले फ्लैट टैरिफ रेट के हिसाब से तय किराए पर चार ट्रेनें चुनाव आयोग के निर्देश को ध्यान में रखकर बुक की। सभी ट्रेनें जनरल कोच वाली हैं और रैली के बाद अपने अपने तय स्थान को लौटेंगी।वहीं, सिलीगुड़ी में बीजेपी की रैली का स्थान अचानक से बदल दिया गया।बंगाल सरकार द्वारा उस जगह पर रैली करने को लेकर मना होने के बाद अब बीजेपी न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के बगल में रेलवे के किसी मैदान में करेगी।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी ने ममता सरकार पर रैली ना करने की इजाजत नहीं देने का आरोप लगाया है। बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि टीएमसी सरकार में होने की वजह से मनानी कर रही है। हम कावाखली मैदान में प्रधानमंत्री की रैली आयोजित करना चाहते थे, जो सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (SJDA) से संबंधित है।लेकिन सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी। बता दें कि पीएम मोदी की रैली के जवाब में ममता बनर्जी ने दिहाटा की रैली जो 4 तारीख को तय थी उसे एक दिन पहले करने का फैसला किया है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019