कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाले शख्स को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सम्मानित किया है। अमित माली नाम के इस शख्स ने भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की चुनावी जनसभा के दौरान बीजेपी की तारीफ की थी। अमित ने कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी की तारीफ कर सबको भौंचक्का कर दिया था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
दरअसल जनता को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने जब यह पूछा कि किन-किन लोगों के खाते में 15 लाख रुपए आए? तो भीड़ में खड़े अमित ने अपना हाथ खड़ा कर लिया। जब दिग्विजय की नजर उनपर पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत उन्हें मंच पर बुला लिया। और माइक थमाते हुए, फिर पूछा, ‘क्या तुम्हारे खाते में मोदी जी ने 15 लाख रुपये दिए?’ इसके जवाब में अमित कहने लगा, ‘मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों को खत्म किया।’ इतना बोलने की देरी थी कि दिग्विजय ने उनसे माइक छीन लिया और मंच पर मौजूद कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें नीचे उतार दिया।
वहीं बीजेपी से सम्मानित होने के बाद अमित माली ने कहा ‘उन्होंने (दिग्विजय) पूछा था कि किसी के खाते में 15 लाख रुपए आए? तो मैंने तुरंत अपना हाथ खड़ा कर दिया। लेकिन जब मैंने मंच पर पहुंचकर सर्जिकल स्ट्राइक की बात की तो उन्होंने मुझे मंच से नीचे उतार दिया। हालांकि इसके बाद किसी ने मेरे साथ बुरा बर्ताव नहीं किया।’
बता दें कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं। उनके खिलाफ बीजेपी ने भोपाल से 2008 मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट दिया है। जो कि फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। ऐसे में इस सीट पर मुकाबला बेहद ही कड़ा माना जा रहा है। भोपाल सीट पर 12 मई को मतदान किया जाएगा।