Lok Sabha Election 2019 की बिसात पर तंज और चुटकियों का दौर भी जारी है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात को खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस ने चुटकी ली है। प्रधानमंत्री की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने की अक्सर आलोचना करने वाली कांग्रेस ने ट्विटर पर चुटकी लेते हुए लिखा है, ‘तुमसे ना हो पाएगा।’ दरअसल बुधवार (24 अप्रैल) को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बाद में बीजेपी की तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया कि गुरुवार या शुक्रवार दोनों ही दिन ऐसी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होनी है।
कांग्रेस ने एक मीडिया रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए हैशटैग फेकूमोदी के साथ लिखा- ‘तुमसे ना हो पाएगा।’ उल्लेखनीय है कि 25 और 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर हैं। वे इस बार भी वाराणसी से ही चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई बार प्रधानमंत्री मोदी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से डरने का आरोप लगाते रहे हैं।
National Hindi News, 25 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
वाराणसी लोकसभा सीट की जानकारी के लिए क्लिक करें
ऐसा रहेगा वाराणसी में प्रधानमंत्री का कार्यक्रमः उल्लेखनीय है कि गुरुवार (25 अप्रैल) को वाराणसी में एक रोड शो करेंगे। इसके बाद गंगा आरती में शामिल होंगे और देर रात होटल डि पेरिस में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। शुक्रवार (26 अप्रैल) को काल भैरव के दर्शन के बाद वे नामांकन दाखिल करने जाएंगे। प्रधानमंत्री के नामांकन कार्यक्रम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इस कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, मनोज सिन्हा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, अनुप्रिया पटेल, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, निरहुआ, रवि किशन समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी।