Lok Sabha Election 2019: चुनावी इंटरव्यू के बीच भीड़ में एक बिहारी मजदूर फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगा। रिपोर्टर से लेकर बाकी लोग तक उसकी भाषा सुनकर हैरान रह गए। अंग्रेजी में बिना रुके और अटके वह बोला- आई नीड वर्क, से पीएम टू अलाऊ वर्क (मुझे नौकरी या काम की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आप कहिए कि वे हम जैसों के लिए काम का इंतजाम करें)। मजदूर के मुंह से ऐसी धुआंधार अंग्रेजी सुन रिपोर्टर भी उसकी तारीफ करने लगा, जबकि लोग उस दौरान मजदूर के लिए तालियां और सीटी बजा रहे थे।

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया, जो सोशल मीडिया पर इस वक्त खासा वायरल हो रहा है। लोग न केवल उसे पसंद कर रहे हैं, बल्कि मजदूर की अंग्रेजी की तारीफ करते हुए वे क्लिप को तेजी से शेयर कर रहे हैं।

हुआ यूं कि ‘लल्लटॉप’ की टीम मतदाताओं का मूड भांपने यूपी के गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा के कई इलाकों में पहुंची थी। रिपोर्टर लोगों से बात कर रहा था, जहां भीड़ में वह मजदूर भी खड़ा था। अचानक से रिपोर्टर ने सवाल दागते हुए माइक उसकी तरफ किया तो जवाब अंग्रेजी में आने लगा।

बिहारी मजदूर बोला, “अरे साहब ये काम-धाम का क्या होगा? मुझे काम चाहिए। पीएम मोदी से हम लोगों को काम दिलाने के लिए कहिए। हम लोगों को रोज काम नहीं मिलता। ऐसे में भूखे पेट सोना पड़ता है। मोदी सरकार रोजगार का कोई उपाय नहीं कर रही है।”

बकौल मजदूर, “काम तो चाहिए न। काम के बगैर पेट कहां से भरेंगे।” यह पूछे जाने पर कि क्या और कहां से पढ़ा है, तो उन्होंने बताया- मैं भागलपुर विवि से स्नातक हूं। उसके बाद हमने नौकरी पर ध्यान नहीं दिया। उस वक्त भ्रमित थे, तब इंदिरा पीएम थीं।

हालांकि, उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की। कहा कि आजकल के नेताओं में मोदी बढ़िया हैं, मगर पहले के नेताओं में इंदिरा की बात ही कुछ और थी। देखें, पूरा वीडियोः

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019