Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर से आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक समय लालू यादव चारा, घोटाले में सीबीआई जांच से बचने के लिए आरएसएस और बीजेपी से गुहार लगा रहे थे। सुशील मोदी ने आगे कहा कि तब लालू ने अरुण जेटली से मुलाकात कर कहा था कि अगर आप हमें सीबीआई से बचा लेंगे तो मैं बिहार में नीतीश सरकार को गिरा दूंगा। सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि तब लालू ने नीतीश कुमार को परिस्थितियों का सीएम बताया था।
जेटली से मिले थे लालू: पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि लालू यादव ने अरुण जेटली से मिलकर सीबीआई से बचाने की गुहार लगाते हुए कहा था कि आप जैसा बोलोगे, हम वैसा ही करेंगे। हालांकि तब जेटली ने सीबीआई के काम में दखल देने से इंकार कर दिया था। बकौल सुशील मोदी तब लालू यादव ने धमकी देते हुए था कि 24 घंटे में नीतीश कुमार का इलाज कर दूंगा। उन्होंने बिहार में जेडीयू विधायक तोड़कर सरकार गिराने की बात भी कही थी। सुशील मोदी ने आगे कहा कि लालू यादव जरूरत पड़ने पर किसी के भी पैर पकड़ सकते हैं।
लालू ने लिया बीजेपी का समर्थन: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के मुताबिक जब सीबीआई सुप्रीम कोर्ट गई तो लालू यादव ने प्रेम गुप्ता के जरिए अरुण जेटली को संदेश भी भेजा था। मोदी ने आरोप लगाया कि आरजेडी मुखिया लालू यादव ने कई मौकों पर बीजेपी का समर्थन लिया है। उन्होंने कहा कि लालू ने 1974 में जेपी आंदोलन और फिर उसके बाद 1975 में भी बीजेपी व आरएसएस की मदद ली थी। सुशील मोदी ने यहां तक आरोप लगाया कि लालू ने छपरा से चुनाव लड़ने पर भी आरएसएस और बीजेपी की मदद ली थी। उन्होंने जिक्र किया कि लालू बीजेपी का समर्थन लेने के लिए पार्टी के दफ्तर तक आए थे।