Lok Sabha Election 2019: आम चुनाव के लिए हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) का जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन हो गया है। शुक्रवार (12 अप्रैल, 2019) को आप नेता गोपाल राय ने बताया कि तीन सीटों पर अरविंद केजरीवाल की पार्टी चुनाव लड़ेगी, जबकि जेजेपी सात सीटों पर मैदान में प्रत्याशी उतारेगी।
बता दें कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पौत्र दुष्यंत चौटाला ने बीते साल राज्य की मुख्य विपक्षी इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) में शक्ति संघर्ष के बाद जेजेपी बनाई है।
चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह अगले दो-तीन दिनों में सात सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर निर्णय करेंगे। वह बोले, ‘‘झाड़ू (आप का चुनाव चिह्न) और चप्पल (जेजेपी का चुनाव चिह्न) बाधाओं को दूर करेंगे और विजयी बनेंगे और साथ मिलकर वे भाजपा और कांग्रेस को हराएंगे।’’
इससे पहले, दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आप, जेजेपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का प्रस्ताव रखा। पर कांग्रेस ने उसे ठुकरा दिया था। आप से जुड़े सूत्र के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि चूंकि, दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन का गुंजाइश नहीं है, लिहाजा हमने जेजेपी का साथ देने का फैसला लिया है।
वैसे आप का दावा रहा है कि गुड़गांव और फरीदाबाद में उसकी पकड़ मजबूत है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार है। काम और अन्य चीजों के चलते हरियाणा के इन दोनों क्षेत्रों के लोग दिल्ली आते हैं, जहां उन्हें केजरीवाल सरकार का काम देखा है। गौरतलब है कि हरियाणा की 10 सीटों पर 12 मई को छठे चरण में मतदान होगा।
BJP-शिअद मिलकर लड़ेंगे चुनाव: पंजाब, उत्तराखंड और दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी तथा शिरोमणि अकाली दल (बादल) मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इनेलो से राजनीतिक रिश्ते खत्म होने के बाद यह पहला मौका है, जब अकाली दल ने हरियाणा में भाजपा का बिना शर्त समर्थन करने का निर्णय लिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिरोमणि अकाली दल (बादल) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा राज्यसभा सदस्य बलविंदर सिंह भूंदड, अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह सोंटा और एकमात्र विधायक बलकौर सिंह के साथ हुई बातचीत में दोनों दलों के बीच आपसी सहयोग की सहमति बनी।