Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए। दूसरे चरण में 13 राज्यों (एक केंद्र शासित प्रदेश) की 88 सीटों पर मतदान हुआ। त्रिपुरा और यूपी में दूसरे चरण में क्रमशः 79.46% और 54.83% वोटिंग हुई। पहले इस चरण में 89 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट से बसपा प्रत्याशी के निधन के चलते 88 सीटों पर मतदान हुआ। इन सीटों पर कुल 1198 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 1097 पुरुष और 100 महिला प्रत्याशी, जबकि एक कैंडिडेट थर्ड जेंडर है। पिछले दो लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी से ज्यादा सीटों पर भाजपा अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही है। ऐसे में भाजपा को सत्ता की हैट्रिक लगाने के लिए अपनी सीटों को बचाए रखना होगा। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के लिए यह चरण किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। राहुल गांधी के किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होगा। दूसरे चरण में असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, कर्नाटक की 14, केरल की 20, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 8, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 8, बंगाल की 3, जम्मू एवं कश्मीर की 1, मणिपुर और त्रिपुरा की 1 सीट पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण की वोटिंग के साथ ही राजस्थान, केरल, त्रिपुरा और मणिपुर की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव पूरा हो जाएगा।

UP Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live Updates: Check Here

Live Updates

Lok Sabha Chunav LIVE: महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक बदले हुए हैं सियासी हालात

08:18 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: बुलंदशहर में भोला सिंह ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर भी दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। बुलंदशहर में बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह ने सुबह अपना मतदान किया।

08:15 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: वित्तमंत्री निर्मला सीतारण ने डाला वोट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को अपने पिता के साथ लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर पहुंचीं। उन्होंंने अपना वोट डालने के बाद लोगों से भी मतदान करने की अपील की।

08:11 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: चित्तौड़गढ़ में राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया मतदान

राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं के बीच कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया।

08:06 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज ने डाला वोट

तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज ने शुक्रवार को बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है।

08:05 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: अमरावती में दूल्हे ने डाला वोट, कहा- मतदान भी जरूरी

आंध्र प्रदेश के अमरावती के वदरपुरा इलाके में रहने वाले दूल्हे आकाश का कहना है कि “शादी समारोह महत्वपूर्ण है, लेकिन मतदान भी महत्वपूर्ण है। शादी आज दोपहर 2 बजे है।”

08:00 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: सुधा मूर्ति ने कहा- बैठें मत, घर से निकलें और वोट डालें

बेंगलुरु में वोट डालने के बाद राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा, “घर पर मत बैठें, बाहर आएं और वोट करें, यह आपका अधिकार है…”

07:52 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: राहुल गांधी ने की अपील- लोकतंत्र की रक्षा के लिए करें वोट

मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।

07:44 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने के लिए की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने का आग्रह किया उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा- लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है।

07:20 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: केरल के एर्नाकुलम में वोटिंग शुरू

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में केरल की सभी सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। केरल के एर्नाकुलम में वोटिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही राज्य में सभी 20 सांसदों को चुनने के लिए जनता अपना मत दे रही है।

07:15 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने डाला अपना वोट

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने शुक्रवार की सुबह बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है.

00:47 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: 2009 से 2019 का ग्राफ

Lok Sabha Chunav LIVE: 2009 से 2019 के बीच बीजेपी का ग्राफ दोगुना बढ़ा और कांग्रेस की सीटें घटकर आधी हो गईं। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 69 सीटों पर किस्मत आजमा रही है, जबकि कांग्रेस 68 सीट पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के दलों के देखें तो एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना 3 सीट पर चुनाव लड़ी, जेडीयू ने 4 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा आरएसपीएस 1 सीट और जेडीएस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

00:46 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: 2019 के चुनाव में बीजेपी की सीटें बढ़कर 52 हुईं

Lok Sabha Chunav LIVE: पिछले तीन लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो बीजेपी का सियासी ग्राफ चुनाव दर चुनाव बढ़ा है, जबकि कांग्रेस का सियासी आधार गिरा है। दूसरे चरण की 88 सीटों में से 2009 में बीजेपी ने 26 सीटें जीती थीं, लेकिन 2014 में पार्टी बढ़कर 42 सीटों पर पहुंच गई। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें बढ़कर 52 पहुंच गईं। वहीं, कांग्रेस ने 2009 में 37 सीटें जीती थीं जबकि 2014 में घटकर 20 सीटों पर पहुंच गई। 2019 के चुनाव में 18 सीटों पर सिमट गई।

00:45 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: इन 88 सीटों का विश्लेषण

Lok Sabha Chunav LIVE: लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण राजनीतिक दलों के दुर्ग का है। दूसरे फेज की 88 सीटों का विश्लेषण करने से साफ जाहिर होता है कि 34 सीटें ऐसी हैं, जिन पर पिछले तीन लोकसभा में एक ही पार्टी का कब्जा है। वहीं, 54 सीटें शिफ्ट होती रही हैं। इसमें कुछ सीटों पर दो बार से किसी का कब्जा है तो कुछ सीटों पर हर बार सांसद बदल जाते हैं। इस तरह से दूसरे फेज में ये 54 सीटें 2024 की सत्ता का फैसला करेंगी।

Lok Sabha Chunav LIVE:2019 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से देंखे तो जिन 88 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उसमें बीजेपी खुद 52 सीटें जीतने में कामयाब रही है। कांग्रेस को 18 सीट मिली थीं। वहीं, अन्य दलों को 18 सीटें मिली थीं। इसमें 7 सीटें बीजेपी के सहयोगी दलों को मिली थीं। 11 सीटें कांग्रेस के सहयोगी और अन्य विपक्षी दलों को मिली थीं। इस बार महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक सियासी हालात बदले हुए हैं, जिसके चलते इस बार का मुकाबला काफी रोचक है।