Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस सवाल का जवाब अभी तक साफ नहीं हुआ है। हालांकि अमेठी प्रशासन ने कांग्रेस को शहर में रोड शो की अनुमति दे दी है। कांग्रेस के अमेठी दफ्तर पर राहुल गांधी के पोस्टर लगाए जाने की खबर भी सामने आ रही है। एक तरफ जहां मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी अमेठी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि कल सुबह 10 बजे राहुल गांधी अमेठी से नामांकन दाखिल करेंगे वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस कल अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगी।

सभी की नज़रें कांग्रेस के ऐलान पर है कि अमेठी से क्या राहुल गांधी को ही स्मृति ईरानी के सामने मैदान में उतारा जाएगा या कोई और नया नाम सामने आएगा।

बैठक हुई, अब फैसला सुनाया जाएगा?

अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर सस्पेंस काफी बढ़ गया है। सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के ऊपर अंतिम फैसला छोड़ दिया गया है।

सूत्रों ने कहा कि आज शाम एक बैठक में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने दोनों को चुनाव लड़ने का सुझाव दिया और अंतिम निर्णय उन पर छोड़ दिया। ऐसा माना जा रहा है कि उम्मीद है कि दोनों नेता आज रात तक अपना फैसला सामने रख देंगे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस का गढ़ रही इन दोनों सीटों से अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कार्यकर्ताओं और सहयोगी पार्टियों के बीच अच्छा संदेश नहीं जाएगा और इसका असर पूरे देश में जाएगा।

लोकसभा चुनाव-2019 में राहुल गांधी को अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने हरा दिया था। इससे पहले वह 2004, 2009 और 2014 में इस सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे। दूसरी तरफ रायबरेली सीट को लेकर भी सस्पेंस काफी बढ़ गया है।

ऐसा माना जा रहा था कि प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ने वाली हैं लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक उनका नाम भी चुनाव लड़ने की चर्चा को लेकर सुर्खियों में है। कुछ खबरें ऐसी भी सामने आई हैं कि राहुल गांधी शायद अमेठी से चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं रखते लेकिन पार्टी और कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह यहां से चुनाव लड़ें। इन दोनों ही सीटों पर मतदान 20 मई को होगा और कल नामांकन दाखिल किया जाएगा।