कर्नाटक में लोकसभा की तीन और विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने बाजी मार ली है। विधानसभा की दोनों सीटों पर गठबंधन को जीत हासिल हुई है। इसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। लोकसभा की तीन सीटों – शिवमोगा, बल्लारी और मांड्या और विधानसभा की दो सीटों- रामनगर और जामखंडी पर उपचुनाव शनिवार को हुए थे। इन चुनावों को सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन की लोकप्रियता की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा था। एक अनुमान के मुताबिक, उपचुनावों में 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हुई और इसके लिए कुल 1,248 मतगणना र्किमयों की तैनाती की गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए।
इन पांच सीटों के लिए कुल 31 उम्मीदवार मैदान में थे। हालांकि मुकाबला मुख्यत: कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन और भाजपा के बीच रहा। रामनगरा विधानसभा सीट से जेडीएस उम्मीवार और सीएम एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी ने भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर को पटखनी दी। वहीं, जामखंडी से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद न्यामगौडा ने भाजपा प्रत्याशी कुलकर्णी श्रीकांत सुब्राओ को शिकस्त दी।
उम्मीदवारों के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली में बैठे पार्टियों के शीर्ष नेता भी इस चुनावी नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ रही है, राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ती जा रही है। पल-पल की जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार, उनके समर्थक व अन्य लोग चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही वे http://www.eciresults.nic.in, http://www.eci.nic.in, या eci.nic.in पर भी जाकर चुनाव का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।