Karnataka Govt Five Guarantees: कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में पांच गारंटी को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इन पांच वादों को पूरा करने की बात कही थी। राज्य में बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने में कांग्रेस की इन पांच गारंटी ने अहम भूमिका निभाई है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार इन वादों को दोहराया था।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटों बाद सिद्धारमैया ने इस बात की घोषणा की। सिद्धारमैया ने कहा कि नए मंत्रिमंडल ने कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में मतदाताओं से किए गए वादों को लागू करने के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। नई कर्नाटक सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना को लागू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, जो कर्नाटक में घर की प्रत्येक महिला मुखिया को प्रति माह 2,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

गारंटी में सभी घरों को 200 यूनिट बिजली, परिवारों की महिला मुखिया को 2,000 रुपये प्रति माह और बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए 10 किलो चावल। बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल तक 3,000 रुपये प्रति महीना और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति महीना। सिद्धारमैया ने कहा कि अन्य वादों को अगले पांच वर्षों में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने जो वादे किए हैं, उसे पूरा करेंगे।

कांग्रेस पार्टी की पांच गारंटी क्या हैं?

गृह ज्योति (Gruha Jyothi)-

इस योजना के तहत बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली।

गृहलक्ष्मी (Gruha Lakshmi)-

राज्य की प्रत्येक महिला मुखिया को 2000 रुपये।

अन्न भाग्य (Anna Bhagya)-

गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को प्रति माह 10 किलो अनाज मिलेगा।

युवा निधि (Yuva Nidhi)-

इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल तक 3,000 रुपये प्रति महीना और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति महीना।

शक्ति (Shakti scheme)-

केएसआरटीसी/बीएमटीसी बसों में पूरे राज्य में सभी महिलाओं को मुफ्त यात्रा प्रदान करना।

50 हजार करोड़ आएगा अतिरिक्त खर्च

कैबिनेट की बैठक के ठीक बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वादे के मुताबिक हमने पांच गारंटी के लिए फंड दिए जाने को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी है। आज इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया जाएगा। इसे इसी वित्तीय वर्ष से लागू किया जाएगा।” इस पर कुल अतिरिक्त खर्च करीब 50 हजार करोड़ रुपये आएगा। अगले हफ्ते की कैबिनेट मीटिंग में खर्च के ब्योरे का खाका तैयार होगा।

बीजेपी ने उठाए सवाल, सिद्धारमैया ने दिया जवाब

भाजपा का कहना है कि इन पांच गारंटियों को लागू करने से राज्य पर कर्ज का बोझ हो जाएगा। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस बयान के लिए बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “मुझे भरोसा है कि राज्य पर कर्ज का बोझ लादे बिना हम इन पांच गारंटियों को लागू करेंगे। मुझे नहीं लगता कि हमारी सरकार के लिए हर साल 50 हजार करोड़ रुपये जुटाना नामुमकिन होगा।”

राहुल गांधी बोले- झूठे वादे नहीं करते

राहुल गांधी कांतिरावा स्टेडियम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कहा था कि आपने अपना प्यार और अपनी शक्ति कांग्रेस पार्टी को दी, हम इस बात को कभी नहीं भूलेंगे। ये सरकार दिल से आपके लिए काम करेगी। हम झूठे वादे नहीं करते। हम वादे पूरे करेंगे।” इससे पहले सिद्धारमैया ने डीके शिवकुमार और आठ कांग्रेस विधायकों के साथ-साथ पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक और पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर सहित कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।