Karnataka Elections: देश का सियासी माहौल इस समय गर्म है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द की जा चुकी है। इस बीच बुधवार को चुनाव आयोग ने दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कर्नाटक चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने भी आक्रामक प्रचार की रणनीति तैयार कर ली है।
खबर है कि राहुल गांधी खुद कर्नाटक में कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। राहुल गांधी 5 अप्रैल को उसी जगह से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे, जहां से मोदी सरनेम कंट्रोवर्सी की शुरुआत हुई थी। इस विवाद की वजह से राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई और फिर उसके अलगे ही दिन उनकी सांसदी चली गई।
सिद्धरमैया बोले- हम चुनाव के लिए तैयार
कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बुधवार को 10 मई को एकल चरण में कर्नाटक विधानसभा का चुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव प्रणाली को भ्रष्ट बनाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगा।
सिद्धरमैया ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें उम्मीद थी कि चुनाव का ऐलान कल या आज किया जाएगा…हम स्वागत करते हैं कि यह चुनाव एकल चरण में होने जा रहा है।” सिद्धरमैया ने आदर्श आचार संहिता का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा ने इसके पहले उपचुनाव में 50 करोड़ रुपये खर्च किये थे।
कर्नाटक में कब होंगे चुनाव?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा के चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी और नामांकन पत्रों को दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल होगी। राजीव कुमार ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को की जाएगी और नामांकन पत्र वापस लिए जाने की आखिरी तिथि 24 अप्रैल होगी जबकि चुनाव परिणाम की घोषणा 13 मई को होगी। (PTI इनपुट के साथ)