कर्नाटक चुनाव के वोटिंग के लिए 4 दिन का वक्त बाकी है और सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मोर्चा संभाल रखा है। तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी कर्नाटक में मौजूद हैं और उन्होंने बेल्लारी (Ballari) में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 85 प्रतिशत कमीशन वाली पार्टी है। उन्होंने कहा, “येदियुरप्पा और बोम्मई जी के नेतृत्व में कर्नाटक की डबल इंजन सरकार को केवल साढ़े तीन वर्ष काम करने का मौका मिला। जब कांग्रेस सरकार यहां पर थी तब उसने कर्नाटक के विकास से अधिक भ्रष्टाचार को प्राथमिकता दी। इसका क्या कारण था कि कांग्रेस के पूर्व पीएम राजीव गांधी ने खुद कहा था कि वह दिल्ली से 100 पैसे भेजते थे लेकिन गरीबों तक केवल 15 पैसा पहुंचता था। इसके अनुसार उन्होंने खुद ही स्वीकार किया था कि कांग्रेस 85 प्रतिशत कमीशन वाली पार्टी है।”

पीएम मोदी ने फिल्म द केरल स्टोरी का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “द केरला स्टोरी फिल्म आतंकी साजिश पर आधारित है। यह आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाता है और आतंकवादियों के डिजाइन को उजागर करता है। कांग्रेस आतंकवाद पर बनी फिल्म का विरोध कर रही है और आतंकी प्रवृतियों के साथ खड़ी है। कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद का बचाव किया। मैं यह देखकर हैरान हूं कि कांग्रेस अपने वोट बैंक के लिए आतंकवाद के सामने घुटने टेक चुकी है। क्या ऐसी पार्टी कभी कर्नाटक को बचा पाएगी? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, आईटी उद्योग, कृषि, खेती और गौरवशाली संस्कृति नष्ट हो जाएगी।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था सबसे अहम जरूरत है। कर्नाटक के लिए आतंकवाद से मुक्त रहना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। भाजपा आतंकवाद के खिलाफ हमेशा सख्त रही है। लेकिन जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है।”

पीएम मोदी ने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा, “आजादी के बाद पहली बार एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया तो कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया। जो आदिवासी का विरोध करे, आदिवासी महिला का विरोध करे, क्या आप ऐसी कांग्रेस को माफ कर सकते हैं?”