कर्नाटक के चुनाव की तारीखें काफी करीब आ गई हैं। इसके साथ ही नामांकन का काम भी तेजी से चल रहा है। विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार तेज कर दिया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होंगे, मतगणना 13 मई को होनी है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की संपत्ति 2018 की तुलना में 68 फीसदी तक बढ़ गई है। अपने नामांकन पत्र में उन्होंने अपनी और परिवार के सदस्यों की कुल संपत्ति की जो घोषणा की है, उसके मुताबिक वह 1414 करोड़ रुपये है।
2013 के चुनाव में 251 करोड़ और 2018 में यह 840 करोड़ रुपये थी
2013 के चुनाव में अपने हलफनामे में उन्होंने 251 करोड़ रुपये बताये थे, जबकि 2018 के चुनाव में यह 840 करोड़ रुपये थे। हलफनामे के अनुसार शिवकुमार के पास 12 बैंक एकाउंट हैं। उनमें से कुछ उनके भाई डीके सुरेश संयुक्त रूप से देखरेख करते हैं। डीके शिवकुमार की संपत्ति का कुल मूल्य 1414 करोड़ रुपये है। उनके पास 225 करोड़ रुपये का कर्ज भी है।
शिवकुमार के नाम पर केवल एक टोयोटा कार है, जिसकी कीमत 8,30,000 रुपये है। कांग्रेस नेता के नाम पर 970 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी उषा के नाम पर 113.38 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनके बेटे आकाश के नाम अचल संपत्ति 54.33 करोड़ रुपये है।
शिवकुमार के नाम पर कुल संपत्ति 1,214.93 करोड़ रुपये है और उनकी पत्नी और बेटे के नाम क्रमशः 133 करोड़ रुपये और 66 करोड़ रुपये है।शिवकुमार ने अपनी वार्षिक आय 14.24 करोड़ रुपये घोषित की, जबकि उनकी पत्नी की वार्षिक आय 1.9 करोड़ रुपये है।
नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो किया, जहां से वह सात बार निर्वाचित हो चुके हैं। शिवकुमार ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का भरोसा जताया।