Karnataka Elections 2023 : 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अपने अंतिम चरण में हैं। ऐसे में तमाम सियासी पार्टियां लगातार जनता के बीच पहुंच रही हैं। शहर बल्लारी में बड़ी तादाद में फुटबॉल का सिंबल छपी गाड़ियों का आते-जाते देखा जा सकता है। फुटबॉल कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (KRPP) का चुनाव चिन्ह है। यह एक नयी सियासी पार्टी है जिसे इस बार चुनावी मैदान में देखा जा रहा है।
कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (KRPP) जिसे भाजपा के पूर्व मंत्री और 56 वर्षीय खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी ने बनाया है। वह अवैध खनन और भ्रष्टाचार के कई मामलों में मुख्य आरोपी रहे हैं। जमानत पर जेल से रिहा होने और सुप्रीम कोर्ट द्वारा बल्लारी से निर्वासित किए जाने के बाद जनार्दन रेड्डी ने पिछले साल 25 दिसंबर को KRPP की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने भाई और सत्तारूढ़ भाजपा के मौजूदा विधायक जी सोमशेखर रेड्डी के खिलाफ बेल्लारी सिटी सीट से अपनी पत्नी जी अरुणा लक्ष्मी को केआरपीपी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है।
शहर बल्लारी में क्या है माहौल
सियासी गलियारों में चर्चा है कि शहर बल्लारी सीट पर कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (KRPP) की उम्मीदवार जी अरुणा लक्ष्मी और कांग्रेस पार्टी के नवोदित उम्मीदवार नारा भारत रेड्डी लड़ी जाएगी। वह एक प्रमुख क्षेत्रीय कांग्रेस नेता सूर्यनारायण रेड्डी के बेटे हैं। चर्चा यह भी है कि जी जनार्दन रेड्डी की नई पार्टी को भाजपा और कांग्रेस के कई असंतुष्ट दिग्गजों ने भी अपना समर्थन दिखाया है।
इलाके के आम लोगों का कहना है कि 2004 के बाद से जनार्दन रेड्डी ने रिश्तेदारों और सहयोगियों के सहयोग से इस बेल्ट में राजनीति का वर्चस्व कायम किया है। एक स्थानीय भाजपा नेता का कहना है,”केआरपीपी उम्मीदवार के जीतने का अच्छा मौका है। यहां तक कि श्रीरामुलु (जनार्दन के करीबी सहयोगी और एक भाजपा मंत्री) भी KRPP का समर्थन कर सकते हैं।
पिछले दो वर्षों में सोमाशेखर रेड्डी (भाजपा उम्मीदवार) के लिए यहां अच्छा माहौल नहीं है इसलिए KRPP के उम्मीदवार के पास एक अच्छा मौका है। खनन व्यवसायी और कांग्रेस नेता टप्पल गणेश कहते हैं, “कांग्रेस के कई नेता भी KRPP उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं, कई नेता उनके समर्थन में हैं, कांग्रेस ही हमेशा कांग्रेस को हराती है”