कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए शनिवार (13 मई) को 36 केंद्रों पर मतगणना हो रही है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई जा रही है या फिर वो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। इस बीच नतीजों से पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कुछ भी करेंगे।
कर्नाटक के हित में मेरे पिता को सीएम बनना चाहिए- यतींद्र सिद्धारमैया
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा, “हम बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कुछ भी करेंगे। कर्नाटक के हित में, मेरे पिता को सीएम बनना चाहिए।” यतींद्र सिद्धारमैया ने आगे कहा, “एक बेटे के रूप में मैं निश्चित रूप से अपने पिता को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहूंगा। पिछली बार उनकी सरकार ने बहुत अच्छा शासन किया था, इस बार भी अगर वे CM बनते हैं तो भाजपा सरकार ने जो कुशासन दिया है वह उनके द्वारा ठीक किया जाएगा।”
सिद्धारमैया के बेटे ने कहा कि राज्य के हित में भी मुझे लगता है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा, “हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम अपनी सरकार बनाएंगे। हम आश्वस्त हैं और सभी सर्वेक्षणों ने भी कहा है कि कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है।”
PM मोदी का नकारात्मक प्रचार काम नहीं आया- पवन खेड़ा
वहीं, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती देख कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “बात मुद्दों की है, हम जिन मुद्दों पर लड़े उनकी जीत हुई है। हम बहुत ही भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। हमारी पांचों गारंटियों ने काम किया है, PM मोदी का नकारात्मक प्रचार काम नहीं आया।”
भाजपा नेता सदानंद गौड़ा ने रुझानों के बाद कहा, “अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगी, 3-4 राउंड के बाद थोड़ा स्पष्ट होगा लेकिन यह भी अंतिम नहीं है, हर चरण में कड़ी लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों (जेडीएस और कांग्रेस) ने हाथ मिला लिए हैं।”
वहीं, दूसरी ओर नतीजों से पहले ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया जा रहा है।