कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (3 मई) को दक्षिण कन्नड़ के मुदबिदरी में जनसभा में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां अपने भाषण की शुरुआत बजरंग बली के जयकारे से की। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। जिसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी कभी भी संसद में जवाब नहीं देते तो मैं उनके हर प्रश्न के जवाब क्यों दूं।
मैं प्रधानमंत्री के हर सवाल का जवाब क्यों दूं- मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी में कहा, “मैं प्रधानमंत्री के भाषण पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, उन्होंने जो भी कहा वह उनके विचार हैं। मोदी जी कभी भी संसद में जवाब नहीं देते तो मैं उनके हर प्रश्न के जवाब क्यों दूं?”
पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
दरअसल, कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल और पीएफआई समेत नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है। इस पर बीजेपी ने इस पूरे मसले को हनुमानजी से जोड़कर कांग्रेस पर हमला बोल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में निशाना साधते हुए कहा कि ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने हनुमानजी को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है।
कांग्रेस ने हनुमानजी को ताले में बंद करने का संकल्प लिया- पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “कर्नाटक वाले कांग्रेस का खौफनाक चेहरा देख रहे हैं। आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “क्या कर्नाटक में कोई भी गाली संस्कृति को स्वीकार करता है क्या? क्या कर्नाटक गाली देने वाले को माफ कर देता है क्या? जब पोलिंग बूथ में बटन दबाओ तो ‘जय बजरंग बली’ बोल कर इन्हें सजा दे देना।” उन्होंने कहा कि जो लोग कर्नाटक में आतंक फैलाने की साजिश में गिरफ्तार होते हैं कांग्रेस उन्हें बचाने के लिए आ जाती है। इतना ही नहीं रिवर्स गियर कांग्रेस ऐसे एंटी-नेशनल लोगों पर दर्ज मुकदमे ना केवल वापस ले लेती है बल्कि उन्हें छोड़ भी देती है।
कांग्रेस का चेहरा बेनकाब- शिवराज सिंह चौहान
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है। बजरंग दल प्रखर राष्ट्रवादी संगठन है, आतंकवाद का विरोध करता है। बजरंग दल लव जिहाद का विरोध करता है। बजरंग दल की तुलना PFI से, आतंकवादी संगठन से। आज कांग्रेस का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो गया है।