कर्नाटक इलेक्शन रिजल्ट्स 2018: कर्नाटक चुनाव परिणाम के मिल रहे ताजा नतीजों और रुझान से साफ हो गया है कि वहीं फिर से बीजेपी की येदुरप्पा सरकार बनने जा रही है। पांच सालों में पार्टी को 74 सीटों का फायदा हुआ है। ताजा रुझान के मुताबिक बीजेपी को 222 सीटों में से 114 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस मात्र 62 सीट पर सिमट गई है। साल 2013 के चुनाव में बीजेपी को 40 सीटें मिली थीं। हालांकि, तब येदुरप्पा बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़े थे। उनकी पार्टी को 6 सीटें मिली थीं। 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले येदुरप्पा की पार्टी केजेपी का बीजेपी में विलय हो गया था। इस लिहाज से देखें तो बीजेपी को कुल 68 सीटों का फायदा हो रहा है।

कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों की बात करें तो सभी जगह बीजेपी को फायदा हुआ है। मुंबई कर्नाटक में बीजेपी को 32 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं जबकि हैदराबाद कर्नाटक इलाके में बीजेपी के खाते में 15 सीटें जाती दिख रही हैं। ताजा रुझानों के मुताबिक कोस्टल कर्नाटक में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहां उसे 18 सीटें मिलती दिख रही हैं। सेंट्रल कर्नाटक में 23, दक्षिणी कर्नाटक में बीजेपी को 51 सीटों में से मात्र 11 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि शहरी क्षेत्र बेंगलुरु की 36 सीटों में से 15 बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं।

बता दें कि कर्नाटक विधान सभा की 224 सीटों में से 222 पर शनिवार (12 मई) को चुनाव हुए थे। दो सीटों (आरआर नगर और विजयनगर) पर चुनाव टल गए हैं। वहां बाद में चुनाव होंगे। मतदाताओं ने करीब 72 फीसदी मतदान किए थे। एक-दो छोड़ तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक त्रिशंकु विधान सभा के आसार जताए गए थे लेकिन चुनावी नतीजों और रुझान ने उसे गलत साबित कर दिया है। सिद्धारमैया सरकार ने चुनावों से ऐन पहले लिंगायतों को लुभाने के लिए जो धार्मिक अल्पसंख्यक दर्जा देने का  दांव खेला था, लगता है वो काम नहीं कर सका।

Follow Jansatta Coverage on Karnataka Assembly Election Results 2018. For live coverage, live expert analysis and real-time interactive map, log on to Jansatta.com