Karnataka Election 2018: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू को हाईटेक शहर के रूप में जाना जाता है। इसे सिलिकॉन वैली भी कहते हैं। माना जाता है कि यहां समाज का प्रबुद्ध वर्ग रहता है, जो ज्ञान-विज्ञान और साइंस-टेक्नोलॉजी से लैश है लेकिन जब भी बात चुनाव की होती है तो यह प्रबुद्ध वर्ग जाति और धर्म में बंट जाता है। चुनाव चाहे नगर निकाय की हो या विधान सभा के या फिर लोकसभा के यहां अक्सर चुनाव में जाति और धर्म के आधार पर गोलबंदी होती आई है। वैसे यह भारतीय राजनीति का चरित्र सा बन गया है जो लगभग सभी राज्यों में फैला हुआ है। बेंगलुरु में चार लोकसभा क्षेत्र आते हैं- बेंगेलुरु दक्षिण, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु उत्तरी और बेंगलुरु ग्रामीण। इन चारों लोकसभा के तहत कुल 24 विधान सभा क्षेत्र आते हैं। इसे बीजेपी का गढ़ कहा जाता है। सभी राजनीतिक दल जातीय वोट बैंक के आधार पर कैंडिडेट भी उतारते हैं।
चुनाव आयोग ने राज्यभर समेत बेंगलुरू में भी सुचारू मतदान के लिए व्यवस्था की है जहां मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे। आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए जगह-जगह सहायता केंद्र भी बनाए हैं। सभी विधान सभा में इस बार एक महिला मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां सभी मतदान कर्मी महिलाएं हैं। उस बूथ पर सुरक्षाकर्मी भी महिला ही हैं। जनसत्ता.कॉम मतदाताओं की सुविधा के लिए उनसे जुड़े सवालों का जवाब नीचे दे रहा है। ताकि किसी भी स्थिति में भ्रम या परेशानी होने पर मतदाताओं की सहायता हो सके।
Karnataka Assembly Election 2018: मतदान, चुनावी परिणाम से लेकर एग्जिट पोल तक हर जानकारी यहां मिलेगी
बिना वोटर आईडी कार्ड के मतदान कैसे करें?
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है और आप के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो, घबराने की जरूरत नहीं है। आपको वोट देने से कोई नहीं रोक सकता। नीचे लिखे कोई एक फोटोयुक्त आईडी कार्ड लेकर आप बूथ पर पहुंचें। मतदानकर्मी आपका नाम ढूंढकर आपको वोट देने की अनुमति देंगे। इसके लिए आपको निम्नलिखित कोई एक दस्तावेज लाने होंगे-
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
आधार कार्ड<br />फोटो लगा वोटर स्लिप
सांसद/विधायक/ विधान पार्षद द्वारा जारी कोई आईकार्ड
केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी आईडी कार्ड
बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक
मनरेगा जॉब कार्ड
NPR के तहत RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड
पेंशन से जुड़े फोटोयुक्त कागजात
विधान सभा की वोटरलिस्ट में नाम नहीं होने पर मतदान कैसे करें?
अगर अभी तक आपको वोटर पर्ची नहीं मिल सकी है तो आप एकबार http://www.ceokarnataka. kar.nic.in. पर लॉग इन कर अपने विधान सभा क्षेत्र की वोटरलिस्ट में चेक कर लें। अगर वहां आपका नाम दर्ज है तो उसका सीरियल नंबर और फोटो आईडीकार्ड लेकर सीधे मतदान केंद्र पर पहुंचे। आपको वोट देने से कोई नहीं रोक सकता है। अगर इस लिस्ट में भी आपका नाम नहीं है और आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो आप चुनाव आयोग के हेल्पलाइन नंबर से सहायता ले सकते हैं।
अपने पोलिंग बूथ की जानकारी कैसे हासिल करें?
अपने पोलिंग बूथ का पता और उससे जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए आप अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर 9731979899 पर एसएमएस करें। इसके लिए टाइप करें- KAEPIC इसके बाद स्पेस दें और ID Card नंबर टाइप कर भेज दें। थोड़ी देर में बूथ की पूरी डिटेल आपके मोबाइल नंबर पर होगी।
क्या हम कर्नाटक विधान सभा चुनाव 2018 में ऑनलाइन वोट डाल सकते हैं?
नहीं। फिलहाल इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है।