कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने हाल ही में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 23 उम्मीदवारों को जगह मिली है। इससे पहले पार्टी ने 189 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। बीजेपी अब तक कुल 224 सीटों में से 212 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।चुनाव की गहमागहमी के बीच कर्नाटक में बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में पांच मंत्रियों और उनके जीवनसाथियों की संपत्ति में 2018 से उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।

बीजेपी के इन मंत्रियों की संपत्ति में हुआ इजाफा

10 मई के विधानसभा चुनाव से पहले दायर हलफनामों के अनुसार जिन मंत्रियों की संपत्ति में काफी वृद्धि हुई है उनमें चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के सुधाकर, ऊर्जा मंत्री वी सुनील कुमार, लोक निर्माण विभाग मंत्री सी सी पाटिल, सहकारिता राज्य मंत्री एसटी सोमशेखर और उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी।

के सुधाकर- राज्य चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामों में संपत्ति के विवरण के अनुसार, सुधाकर की चल संपत्ति 2018 में 1.11 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 2.79 करोड़ रुपये हो गई। इस अवधि के दौरान उनकी अचल संपत्ति लगभग समान रही। सुधाकर 2019 में भाजपा में शामिल होने वाले 17 बागियों में शामिल थे। सुधाकर की पत्नी डॉ प्रीति जीए की अचल संपत्ति में भारी उछाल देखा गया, जो 2018 में 1.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 16.1 करोड़ रुपये हो गयी। इसमें सितंबर 2022 में बेंगलुरु के सदाशिवनगर में 14.92 करोड़ रुपये के घर की खरीद भी शामिल है।

एसटी सोमशेखर- 2019 में बीजेपी में शामिल होने वाले बागियों में से एक सोमशेखर की चल संपत्ति 2018 में 67.83 लाख रुपये से आठ गुना बढ़कर 5.46 करोड़ रुपये हो गई। दूसरी ओर वी सुनील कुमार की चल संपत्ति 2018 में 53.27 लाख रुपये से तीन गुना बढ़कर 2023 में 1.59 करोड़ रुपये हो गई। इसी अवधि में अचल संपत्ति 1.68 करोड़ रुपये से ढाई गुना बढ़कर 4.03 करोड़ रुपये हो गई।

मुरुगेश निरानी और सी सी पाटिल- निरानी की चल संपत्ति 16 करोड़ रुपये से बढ़कर 27.22 करोड़ रुपये हो गई, जबकि उनकी अचल संपत्ति पिछले पांच वर्षों में 4.58 करोड़ रुपये से बढ़कर 8.6 करोड़ रुपये हो गई। उनकी पत्नी कमला निरानी की चल संपत्ति 2018 में 11.58 करोड़ रुपये से बढ़कर 38.35 करोड़ रुपये हो गई। पाटिल की चल संपत्ति 2018 में 94.36 लाख रुपये से बढ़कर 3.28 करोड़ रुपये हो गई, जबकि उनकी अचल संपत्ति इस पांच साल की अवधि के दौरान 4.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 7.2 करोड़ रुपये हो गई।

वी सुनील कुमार- हलफनामे के अनुसार, वी सुनील कुमार की 2023 में चल संपत्ति 1.59 करोड़ रुपये, उनकी पत्नी की 1.42 करोड़ रुपये है। कुमार की अचल संपत्ति – 4.03 करोड़ रुपये है और उन पर देनदारियां 45.15 लाख रुपये की है। वहीं, 2018 में उनकी चल संपत्ति 53.27 लाख रुपये, अचल 1.68 करोड़ रुपये थी और उन पर देनदारी 69.43 लाख रुपये की थी।

(Story by Akram M)