कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में है। प्रचार की समय सीमा समाप्त होने से पहले हर दल ने राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां राज्य में एक और रोड शो किया, वहीं कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर राइड किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी कड़ी में बेंगलुरु में बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ स्टोरी देखेंगे।
कांग्रेस पर पीएम ने बोला हमला
बेंगलुरु में रोड शो के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने शिवमोगा में एक रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने रोड शो जल्दी किया क्योंकि आज NEET Exam था। कोई भी राजनीतिक दल इतनी जल्दी कोई रैली या जनसभा करने या संबोधित करने की हिम्मत नहीं करता। मुझे आज बेंगलुरू की जनता का ढेर सारा प्यार मिला।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की राजनीति और विकास कार्य सिर्फ कागजों पर होते हैं। वो कभी कर्नाटक का विकास नहीं कर सकते। वो सिर्फ झूठ फैला रहे हैं। कर्नाटक की महिलाओं की पिछले कांग्रेस सरकारों में अवहेलना की गई। उन्होंने किसानों के लिए कोई काम नहीं किया। बीजेपी ने राज्य के किसानों के लिए काम किया है। अब कांग्रेस के सभी झूठों का पर्दाफाश हो गया है और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
लड़कियों की शिक्षा पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को पीछे धकेल दिया गया। कांग्रेस ने स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग से शौचालय नहीं बनवाया और इस वजह से लड़कियां पढ़ाई छोड़ देती थीं, लेकिन बीजेपी ने लड़कियों के साथ हो रहे अन्याय को दूर करने के लिए अभियान चलाया और आज ज्यादा से ज्यादा लड़कियां स्कूल जा रही हैं।
प्रियंका बोलीं- कर्नाटक में बीजेपी सरकार का आतंक
कर्नाटक में प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, अगर कर्नाटक में आतंक है तो बेरोजगारी का आतंक है कि ढाई लाख सरकारी पद आपकी सरकार ने खाली रखे हैं। शिक्षित से शिक्षित युवा को रोजगार नहीं मिल रहा है। अगर आतंक है तो आपकी 40 पर्सेंट की सरकार का आतंक है। इतना आतंक है कि 8 करोड़ रुपये कैश किसी विधायक के बेटे के घर में मिलते हैं तो कोई एक्शन नहीं होता। यहां एक समय चार बैंक होते है- कॉर्पोरेशन बैंक, विजया बैंक, सिंडिकेट बैंक, कैनरा बैंक और अब इस सरकार की वजह से ये सभी बैंक मर्ज कर दिए गए।