गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि अरविंद केजरीवाल को सु्प्रीम कोर्ट से मिले अंतरिम जमानत ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ है। इसको लेकर शाह ने कहा था कि यह कोई रूटीन जजमेंट होता तो माना जा सकता था लेकिन बहुत से लोग इस बात को मानते हैं कि ये स्पेशल ट्रीटमेंट के तहत बेल मिली है। शाह के इस बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील कपिल सिब्बल भड़क गए। सिब्बल ने अमित शाह से पूछा कि जब गृह मंत्री को कानून के बारे में जानकारी न हो तो ऐसी टिप्पणई नहीं करना चाहिए।

कपिल सिब्बल ने कहा, ‘गृह मंत्री ने बहुत ही आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने न सिर्फ केजरीवाल पर टिप्पणी की है बल्कि सुप्रीम कोर्ट पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है। अमित शाह कहते हैं कि बहुत से लोग अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत सुप्रीम कोर्ट के स्पेशल ट्रीटमेंट पर मिला है। ये गृह मंत्री की होशियारी है कि इस बात को लोगों के कंधों से कह दिया।’

बृजभूषण को लेकर अमित शाह पर साधा निशाना

इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और यूपी की कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर अमित शाह को खूब खरी-खोटी सुनाया। उन्होंने कहा, ‘गृह मंत्री को कानून के बारे ज्यादा जानकारी नहीं है। वो लोगों के पीछे केजरीवाल के स्पेशल ट्रीटमेंट की बात करते हैं। इनसे पूछो कि अगर किसी को दो तीन साल की सजा हो जाती है और उसको कुछ दिनों के बाद सजा पर स्टे मिल जाता है तो ऐसे में वो चुनाव में नामाकंन दाखिल करते चुनाव लड़ सकता है जबकि बृजभूषण के खिलाफ तो चार्टशीट दाखिल हो चुकी है तो वह कैसे चुनाव प्रचार कर रहे हैं।’ बृजभूषण पर चार्टशीट भी दाखिल हो चुकी है। इस दौरान वह अपने बेटे के लिए प्रचार कैसे कर रहे हैं? जबकि अरविंद केजरीवाल पर तो अभी केवल आरोप है।

कोई रूटीन जजमेंट

बीते बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्पेशल ट्रीटमेंट के तहत सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है। यह कोई रूटीन जजमेंट नहीं है। इसी वजह से लोग कह रहे हैं कि ये स्पेशल ट्रीटमेंट के तहत दी गई जमानत है।