मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही बचे हैं। नेताओं के बीच जुबानी जंग अब सिर्फ उनके पॉलिटिकल करियर पर कमेंट तक ही सीमित नहीं रही है बल्कि अब लड़ाई खाने के टेबल तक पहुंच गई है। नेता एक दूसरे की थाली में झांक रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रमुख कमलनाथ ने बयान दिया है कि शिवराज हेलिकॉप्टर में बैठकर चिकन खाते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा दिख रहा है शिवराज चिकन खा रहे हैं लेकिन असल में वो फोटो फर्जी है।
फर्जी फोटो पर बोल गए कमलनाथ?
एक अंग्रेजी चैनल के पत्रकार से बातचीत के दौरान जब कमलनाथ से पूछा जाता है कि आप ब्रेक फास्ट में टोस्ट और अंडे खा रहे हैं, शिवराज तो कचौरी खाते हैं। इस पर कमलनाथ ने कहा- आप देखना चाहते हैं कि शिवराज क्या खाते हैं? आप देखना चाहते हैं? इसके बाद कमलनाथ अपने मोबाइल में शिवराज का हेलिकॉप्टर वाला फोटो दिखाते हैं। संभवतः कमलनाथ वही फोटो दिखाते हैं जो फर्जी बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फर्जी है शिवराज की चिकन खाते हुए फोटो
दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें शिवराज सिंह चौहान हेलिकॉप्टर में बैठकर लंच कर रहे हैं। उनकी थाली में रोटी- सब्जी आदि है पर किसी ने फोटो एडिट करके थाली में चिकन रख दिया है। इस फोटो को ओरिजिनल फोटो से मिलाने पर यह फोटो फेक नजर आ रहा है और कमलनाथ इसी फोटो पर कमेंट कर बैठे। उन्होंने पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि उनको किसी ने ये फोटो व्हाट्सऐप पर भेजा है।
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है इससे पहले कमलनाथ आरएसएस पर अपने बयान के कारण चर्चा में रह चुके हैं। उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वे चुनाव बाद निपट लेने की बात कह रहे हैं।