देश में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है, तमाम पार्टियां इस समय प्रचार में लगी हुई हैं। उनकी तरफ से वादे भी हो रहे हैं, जीत के दावे भी किए जा रहे हैं और सियासत चरम पर चल रही है। इस बीच एक ऐसे शख्स भी इस देश में मौजूद हैं जिन्होंने शायद सबसे ज्यादा बार चुनाव लड़ा है, जिन्होंने पीएम मोदी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ दावेदारी ठोकी है, लेकिन हर बार हार का सामना किया है। हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के रहने वाले K Padmarajan की।

K Padmarajan ने कुल 238 बार चुनाव लड़ा है, लेकिन हर बार वे हारे हैं। एक बार फिर वे चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं, उनकी तरफ से देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पर्व में हिस्सा लिया जा रहा है। साल 1988 में सबसे पहले 65 साल के पद्मराजन ने तमिलनाडु के मेतूर से चुनाव लड़ा था। उनका सिर्फ एक उदेश्य था- आम आदमी भी चुनाव लड़ सकता है, वो भी देश के लोगों की सेवा कर सकता है।

उनका तो कहना है कि वे चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रहे हैं, उन्हें इस बात की परवाह तक नहीं है कि उनके सामने कौन खड़ा है, उन्हें सिर्फ चुनाव लड़ने से मतलब है। इस बार पद्मराजन तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले से मैदान में उतरे हैं। उन्हें इलेक्शन किंग के नाम से भी जाना चाहता है। वे पीएम नरेंद्र मोदी से हारे हैं, अटल बिहारी वाजपेयी से हारे हैं, मनमोहन सिंह से हारे हैं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी पराजय झेल रखी है।

चुनाव का पूरा शेड्यूल यहां जानिए

अब तो पद्मराजन एक तरह से सिर्फ हारने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं, उन्हें जीतने से कोई मतलब नहीं है। उनके मुताबिक वे अब तक लाखों रुपये चुनावों पर खर्च कर चुके हैं, बड़ी बात ये है कि सिक्योरिटी मनी भी उन्हें कई बार वापस नहीं मिल पाता है।