Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में अब बेहद कम वक्त बचा है। इसके चलते सत्ता पक्ष में बैठे इंडिया गठबंधन से लेकर विपक्षी बीजेपी तक के नेता एक दूसरे पर आक्रामक हैं। वहीं दोनों ही गुटों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वहीं आज सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया था और कहा था कि अगर हिम्मत हो तो सामने से लड़ो। उनके इस बयान पर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने पलटवार किया है।
दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट में आरोप लगाया था कि कभी ईडी, कभी सीबीआई, कभी कोई एजेंसी – कभी कोई और। मेरी छवि खराब करने के लिए अरबों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। स्थिति अजीब है।
सीएम सोरेन ने बीजेपी की ‘डबल इंजन’ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के पास राज्य में लगभग 5 साल पहले सत्ता थी और उसने स्कूलों को बंद कर दिया। सीएम सोरेने ने बीजेपी की 2014 से 2018 के 5 साल के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए थे।

बाबू लाल मरांडी ने किया पलटवार
सीएम हेमंत सोरेन के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने कहा कि पुलिस सिर्फ चोरों को पकड़ने जाती है। अगर वे चोरी करते हैं, तो पुलिस उन्हें पकड़ लेगी, हेमंत सोरेन को यह पहले ही समझ लेना चाहिए था। उनके मंत्री के घर पर 30-35 करोड़ रुपये मिले। उनके खिलाफ जांच क्यों नहीं होनी चाहिए? अगर जांच नहीं होगी, तो ऐसे लोग बच जाएंगे।
सीएम सोरेन ने लगाए थे आरोप
सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी की पिछली सरकारों का उल्लेख करते हुए कहा कि कई लोगों के राशन कार्ड रद्द कर दिए। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षाएं भी आयोजित नहीं की गईं।
हेमंत सोरेन बोले- अंग्रेजों की तरह हमला मत करो
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी सरकार 11 साल से केंद्र और 5 साल से राज्य में सत्ता में रही। खुद को डबल इंजन सरकार कहती है। फिर रघुवर सरकार के पांच साल में 13000 स्कूल क्यों बंद कर दिए गए?
कब हैं झारखंड में वोटिंग
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है। चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक राज्य की 81 विधानसभा सीटों के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
2020 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 30 सीटें जीतीं थी। वहीं बीजेपी के खाते में 25 और कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली।