बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने प.बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी की तुलना सांड से कराई है। सीएम द्वारा जय श्री राम की नारेबाजी पर भड़कने को लेकर उन्होंने कहा है कि जिस तरह लाल कपड़ा देखकर सांड बिदकता है, ठीक वैसे ही दीदी जय श्री राम बोले जाने पर भड़क रही हैं।
बुधवार (पांच जून, 2019) को भट्ट ने ‘एएनआई’ से इस बारे में कहा, “बंगाल में लोगों ने ममता दीदी को जय श्री राम के नारों से परेशान कर रखा है। मुझे नहीं मालूम कि आखिर जय श्री राम सुनते ही उन्हें क्या हो जाता है। जब भी कोई जय श्री राम का जाप करता है, तो वह भड़क उठती हैं। यह चीज ठीक उस सांड की याद दिलाती है, जो लाल कपड़ा देखकर बौखला जाता है।” सांसद के मुताबिक, “सीएम को धैर्य रखना चाहिए। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात और अपने नारे इस्तेमाल करने का हक है।”
वह आगे बोले- मुझे नहीं मालूम कि आखिर ममता जी को राम चंद्र जी से क्या दिक्कत है? मैंने उनका एक वीडियो देखा, जिसमें वह जय श्री राम के नारे लगने के बाद ऐसे बर्ताव कर रही थीं, जैसे मधुमक्खियां अपने छत्ते के छेड़े जाने के बाद करती हैं। कई लोग ‘हेलो’ की जगह पर जय श्री राम कहकर बात की शुरुआत करते है। आखिर इसमें दिक्कत क्या है?
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान ‘जय श्री राम की टीआरपी गिर गई है और जय मां काली प्रचलित हो रहा है’ के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी सांसद ने कहा, “वे चाहे कुछ भी कहें। ये दोनों ही चीजें हमारी पौराणिक कथाओं का हिस्सा हैं। सीएम को इसमें कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।” भट्ट, सूबे की नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट से चुने गए हैं। उन्होंने पूर्व सीएम और कांग्रेसी नेता हरीश रावत को हराया है।
क्या है पूरा विवाद?: दरअसल, उत्तर 24 परगना जिले के भाटापारा इलाके से हाल ही में सीएम का काफिला गुजर रहा था, तभी कुछ लोग जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। दीदी उसी दौरान अपना आपा खो बैठीं और नारेबाजी करने वालों को बुरी तरह धमकाने लगी थीं। उनका आरोप था कि वे सब बंगाल में बाहर से आए बीजेपी के लोग थे, जो कि अपराधी थे और उन्हें गालियां दे रहे थे। वह उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी।