मुंबई में चल रही इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की मीटिंग में विपक्षी दलों की मीटिंग में कुछ अहम फैसले लिए गए हैं। विपक्षी दलों ने आगे की रणनीति पर काम करने के लिए 13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई। इस कमेटी में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, डीएमके के एमके स्टालिन, शिवसेना के संजय राउत, राजद के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, सपा के जावेद अली खान, जदयू के लल्लन सिंह, जेएमएम के हेमंत सोरेन, सीपीआई के डी राजा, एनसी के उमर अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को शामिल किया गया है।
इसके अलावा विपक्ष की मीटिंग से देशभर में मिलकर चुनाव लड़ने और एक साथ प्रचार करने की बात कही गई है। INDIA गठबंधन की तरफ से जानकारी दी गई है कि उनके कैंपेन की थीम होगी- ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा भारत’। लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर इंडिया गठबंधन की तरफ से कहा गया है कि इस पर जल्द चर्चा की जाएगी। INDIA गठबंधन ने लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग के विषय पर कहा कि विभिन्न राज्यों में जल्द से जल्द सीट शेयरिंग अरेंजमेंट पर काम शुरू किया जाएगा। हम जल्द से जल्द देश के विभिन्न हिस्सों में जनता से जुड़े मुद्दों पर रैलियां करेंगे।
INDIA गठबंधन का नहीं होगा कोई चेहरा?
न्यूज एजेंसी भाषा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने यह संकेत दिया कि विपक्षी गठबंधन का कोई एक नेता चेहरा नहीं होगा, बल्कि CMP को ही आगे रखकर चुनाव लड़ा जाएगा। बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने ‘इंडिया’ में शामिल दलों से तुरंत एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) तैयार करने का आग्रह किया और कहा कि यही गठबंधन का चेहरा होगा। उन्होंने कहा कि CMP विपक्षी ‘इंडिया’ का चेहरा होगा। इसके जरिए (सीएमपी) लोगों के सामने एक खाका पेश करना चाहिए जिसमें यह बताया जाए कि बदलाव के लिए हमारी योजना क्या है।
राहुल बोले- एकजुट होकर लड़ेंगे तो जीतेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बैठक में शामिल नेता 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं और अगर वे एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो BJP का जीतना असंभव होगा। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को आसानी से हरा देगा। शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि विपक्षी दल सरकार की तानाशाही और ‘मित्र परिवारवाद’ के खिलाफ लड़ेंगे।
