कांग्रेस ने यूपी की मुरादाबाद सीट से इमरान प्रतापगढ़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है। शुक्रवार को चुनाव प्रचार में अपने भाषण के दौरान वह भावुक हो उठे। शहर के जामा मस्जिद ग्राउंड पर एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए 30 साल के इस शायर ने कहा, ‘मैं बाहरी नहीं हूं।’ ऐसा कहकर वह सुबकने लगे। उर्दू के शायर इमरान युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

बता दें कि मुरादाबाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ससुराल भी है। भरे हुए गले के साथ इमरान ने कहा, ‘अल्लाह जानता है कि मैं सांसद का टैग नहीं चाहता। मैं आपके लिए आवाज उठाना चाहता हूं। मैं यहां काफी उम्मीदों के साथ आया हूं।’ आगे उन्होंने कहा, ‘इन आंसुओं की इज्जत रखिएगा। ये फर्जी नहीं हैं।’ इमरान को सुनने वाली भीड़ में काफी तादाद में युवा भी थे। इन लोगों ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाकर नारा लगाया, ‘हम तुम्हारे साथ हैं।’ इमरान यूट्यूब पर बेहद लोकप्रिय हैं। उनके चैनल के 8.43 लाख सब्सक्राइबर हैं। जहां तक मुरादाबाद का सवाल है, यह जगह पीतल कारीगरी के लिए मशहूर है। माना जाता है कि नोटबंदी की वजह से इस व्यवसाय पर काफी असर पड़ा था।

भीड़ को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा, ‘मैं बेहद खुशहाल जिंदगी जी रहा था। लेकिन यहां मैं रैलियों को संबोधित कर रहा हूं और लोगों से मुलाकात कर रहा हूं। आधी रात के बाद मैं डॉक्टर के पास जाता हूं ताकि इंजेक्शन और ड्रिप ले सकूं और सुबह दोबारा शुरू हो जाता हूं। अगर मैंने अपनी जिंदगी दांव पर लगाई है तो आप मेरे मुरादाबादी लोग नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा?’ बता दें कि इमरान के विरोधी उनपर बाहरी होने का रोप लगा रहे हैं। उनके नाम से प्रतापगढ़ी जुड़ा है। वह प्रतापगढ़ के रहने वाले है, जोकि मुरादाबाद से 500 किमी दूर है। मुरादाबाद सीट से क्रिकेटर से राजनेता बने मोहम्मद अजरुद्दीन भी 2009 में चुनाव जीत चुके हैं। इस बार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां बीजेपी के वर्तमान सांसद सर्वेश सिंह और बीएसपी-एसपी-आरएलडी के उम्मीदवार एसडी हसन भी मैदान में हैं। इमरान के सामने पहली बड़ी चुनौती यहां के करीब 40 फीसदी अल्पसंख्यक वोटरों को अपने पक्ष में करना होगा।