तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी दक्षिण भारत की 130 लोकसभा सीटों में से 15 से कम सीटें जीत पाएगी। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने खासतौर पर दक्षिण भारत में पकड़ मजबूत करने के लिए कई अभियान चलाए हैं ऐसे में तेलंगाना के सीएम का यह बयान बीजेपी नेताओं को परेशान कर सकता है।

बीजेपी केरल और तमिलनाडु खासतौर पर ध्यान दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ हफ्तों में साउथ इंडिया के कई राज्यों के लगातार दौरे किए हैं।

क्या बोले तेलंगाना के मुख्यमंत्री?

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी को दक्षिण भारत से समर्थन नहीं मिल रहा है और सत्ताधारी पार्टी की यहां हालत खराब है। उन्होंने कहा–‘मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन 130 में से 115 से 120 सीटें जीतेगा और इसका प्रभाव पूरे देश पर पड़ेगा और पीएम मोदी को हराने के लिए यह काफी होगा।’

केरल के अट्टिंगल में कांग्रेस के अदूर प्रकाश के लिए प्रचार करते हुए सीएम रेड्डी ने कहा–‘पूरे दक्षिण में 130 सीटें हैं। बीजेपी को मुश्किल से 12-15 सीटें मिलने वाली हैं। बाकी इंडिया गठबंधन जीतगा।’

सीएम रेड्डी का मानना है कि इंडिया गठबंधन केरल की सभी 20 लोकसभा सीटें जीतेगा। सीएम ने कहा–‘इस बार मुझे लगता है कि बीजेपी जिन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहां से उन्हें जमानत भी नहीं मिलेगी।”

कांग्रेस ने पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बीआरएस और भाजपा को करारी शिकस्त देते हुए तेलंगाना की 119 सीटों में से 64 सीटें जीती थीं। बीआरएस को केवल 39 सीटें मिलीं थी। इस ही तरह कर्नाटक में भी कांग्रेस का कब्जा है। जहां फिलहाल सिद्धारमैया मुख्यमंत्री हैं। केरल में सीपीआई (एम) की सरकार हैं और तमिलनाड़ू भी बीजेपी अभी सत्ता से काफी दूर नजर आती है।