Haryana, Maharashtra Assembly Elections (Vidhan Sabha) 2019: पीएम मोदी का हरियाणा में विधानसभा चुनाव की रैली शुरु हो गई है। रैली में संबोधन करते हुए उन्होंने कहा ‘हरियाणा मुझे खींच के ले आता है, इतना प्यार आपने मुझे दिया है। हरियाणा ने जो शत-प्रतिशत समर्थन इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिया है, उसका असर आज दिख रहा है।’

गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी का आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश होगा जिसने इतनी लंबी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ लड़ी होगी। बता दें कि शाह मंगलवार (15 अक्टूबर) को पीएम मोदी के साथ हरियाणा की रैलियों में भी शामिल होंगे।

National Hindi News, 15 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

बीजेपी के नेता जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले महाराष्ट्र एक भ्रष्टाचार से ग्रसित प्रदेश था। आज देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र भ्रष्टाचार से मुक्त प्रदेश बन गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी आज हरियाणा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। उनका चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में रैलियां होने वाली है। इसके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज महाराष्ट्र के वानी (यवतमाल) और आरवी (वर्धा) में रैली होने वाली है। बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव होने वाले हैं। वहीं इन चुनावों की गिनती 24 अक्टूबर को होने वाली है।

Live Blog

16:49 (IST)15 Oct 2019
पीएम मोदीः कुरुक्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण स्थलों की चर्चा पूरी दुनिया में हो

विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि कुरुक्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण स्थलों की चर्चा पूरी दुनिया में हो। उन्होंने यह भी कहा कि 'मैं चाहूंगा जब देश के लोग परिवारों के साथ घूमने के लिए टॉप 15 जगहों की लिस्ट बनाएं तो उसमें से एक मेरा कुरुक्षेत्र भी हो।'

15:37 (IST)15 Oct 2019
पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को हरियाणा में सफल माना

हरियाणा की चुनावी रैली में किसानों के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान परिवारों के लिए जो योजनाएं बनाई हैं, उनको लागू करने में भी हरियाणा अव्वल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत हरियाणा के हर किसान परिवार को बैंक खाते में बिना किसी बिचौलिए के सीधी मदद दी जा रही है।

14:58 (IST)15 Oct 2019
पीएम मोदी- 'हरियाणा में मेरा वाला कैंडिडेट की परंपरा खत्म हुई है'

हरियाणा में पीएम मोदी ने उम्मीदवारों को बारे में बोलते हुए कहा, 'हरियाणा में ‘मेरा वाला कैंडिडेट’ की परंपरा खत्म हुई है और ‘मैरिट वाला कैंडिडेट’ की परंपरा शुरु हुई है। अब मेरा वाला नहीं चलेगा, मेरिट वाला चलेगा।'

14:26 (IST)15 Oct 2019
हरियाणा के चरखी दादरी में पीएम मोदी ने दिया बयान

पीएम मोदी ने हरियाणा में राज्य के युवा और खेल पर बयान दिया। उन्होंने कहा, 'हमारा प्रयास है कि हमारे युवा साथी खेलों से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें और फिर समाज को आगे बढ़ने में अपना योगदान दें। यही कारण है कि बेटी बबिता जैसे अनेक साथी भाजपा के साथ जुड़ रहे है और आपके बीच में पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।'

14:07 (IST)15 Oct 2019
पीएम मोदी ने हरियाणा में की बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का आंदोलन की तारीफ

पीएम मोदी ने हरियाणा की चरखी दादरी में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का आंदोलन की तारीफ की। इस पर उन्होंने कहा, 'हरियाणा के गांव अगर आगे ना आते, तो बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का आंदोलन इतना व्यापक और इतना प्रभावी न होता, इतना परिणामकारी न होता। हरियाणा का हर व्यक्ति बोलता है 'म्हारी छोरी के छोरो से कम हैं।'

13:37 (IST)15 Oct 2019
हरियाणा में बीजेपी की ही होगी वापसीः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने हरियाणा में बीजेपी की वापसी होने की बात कही है।  उन्होंने कहा,  'मैं दो दिन से हरियाणा में हूं। हवा का रुख साफ-साफ पता लग रहा है। भाजपा दोबारा हरियाणा की सेवा करे, ये जनता ने फैसला कर लिया है।'

13:03 (IST)15 Oct 2019
पीएम मोदी ने हरियाणा में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने का किया दावा

पीएम मोदी ने हरियाणा में अपनी चुनावी रैली में दैरान राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार बनने की बात कही है। उन्होंने कहा, 'कभी दो तीन सीटों वाली भाजपा आज हरियाणा में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की स्थिति में आप सब के आशीर्वाद और प्रेम के कारण पहुंची है। पवित्रता, परिश्रम और ईमानदारी पर आज हरियाणा की जनता मुहर लगा रही है।'

12:25 (IST)15 Oct 2019
अमित शाहः भाजपा की विचारधारा हिमालय की तरह अडिग है

गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी में दिए इंटरव्यू में कहा , 'भाजपा की विचारधारा हिमालय की तरह अडिग है। जिसको इस विचारधारा में विश्वास है वही हमारी पार्टी में आता है।' बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव होनी है। ऐसे में सभी बड़ी पार्टी अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने में लगी है। 

11:33 (IST)15 Oct 2019
जेपी नड्डाः प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना- महात्मा फुले जन आरोग्य योजना से कोई भी वंचित न रहेगा

बेजीपी नेता जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और महात्मा फुले जन आरोग्य योजना से सभी को फायदा पहुंचाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि भारत नेट और महाराष्ट्र नेट के माध्यम से संपूर्ण महाराष्ट्र को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा।

11:04 (IST)15 Oct 2019
राकांपा का विधान पार्षद और पूर्व विधायक भाजपा में शामिल

महाराष्ट्र में अगले सप्ताह होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधान पार्षद रामराव वडकुटे और पार्टी के पूर्व विधायक बापू पठारे मंगलवार (15 अक्टूबर)  को भाजपा में शामिल हो गए। बता दें कि मराठवाड़ा क्षेत्र से धनगर समुदाय के नेता वडकुटे को राज्यपाल के कोटे से जून 2014 में महाराष्ट्र विधान परिषद का सदस्य नियुक्त किया था।

10:36 (IST)15 Oct 2019
राहुल गांधी- 'अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई हुई है और मोदी चांद की बात कर रहे हैं।'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में हालात पर पीएम मोदी को एक बार फिर से घेरा है। इस पर उन्होंने कहा है- 'अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई हुई है और मोदी चांद की बात कर रहे हैं।'

09:59 (IST)15 Oct 2019
राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना, कहा अंग्रेजों की तरह बांटने की काम करती है

हरियाणा के मेवात में राहुल गांधी ने एक रैली के संबोधन के दौरान बीजेपी पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जो काम अंग्रेज करते थे, वही बीजेपी कर रही है।

09:33 (IST)15 Oct 2019
हरियाणा में 362 केंद्रों पर 'बूथ एप' का होगा इस्तेमाल

चुनाव आयोग के अनुसार, गुरुग्राम जिला के विधानसभा क्षेत्र बादशाहपुर में मतदान के दिन सभी 362 केंद्रों पर 'बूथ एप' का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार (14 अक्टूबर) को पूरी जानकारी दी है।

09:17 (IST)15 Oct 2019
पीएम मोदी आज करेंगे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रैली, राहुल गांधी का होगा महाराष्ट्र में 2 रैलियां

पीएम नरेंद्र मोदी आज हरियाणा में चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी आज महाराष्ट्र के वानी (यवतमाल) और आरवी (वर्धा) में रैली होने वाली है।

08:47 (IST)15 Oct 2019
मेवात इलाके में ‘लिंचिंग’ है प्रमुख चुनावी मुद्दा : अनवारूल हक

हरियाणा के मुस्लिम बहुल मेवात इलाके में भीड़ द्वारा हत्या (मॉब लिंचिंग) एक प्रमुख चुनावी मुद्दा है। हालांकि, लोग क्षेत्र के पिछड़ेपन और रेलवे लाइन जैसे कुछ मुद्दों को भी अहमियत दे रहे हैं।
मेवात के नूंह में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में शामिल हुए कई लोग लिंचिंग के विषय पर बात करते और इस विषय पर क्षेत्र के भाजपा नेताओं को कटघरे में खड़ा करते नजर आए। इलाके की पुन्हाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार इलियास ने इस सभा में कहा कि उन लोगों को वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, जो लिंचिंग के समर्थकों के साथ खड़े हो गए हैं।

08:07 (IST)15 Oct 2019
भाजपा ने उत्तर प्रदेश में आपातकाल जैसे हालात कर दिए हैं : लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में ‘‘आपातकाल जैसे हालात’’ पैदा कर दिये हैं। उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि वे छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया को बहाल नहीं करना चाहते हैं? लल्लू सोमवार को जेल में बंद छात्र नेता गौरव शर्मा से मिलने यहां आए थे।

08:07 (IST)15 Oct 2019
काश बालाकोट हमले के दौरान भारत के पास राफेल विमान होता : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि अगर भारत के पास पहले से राफेल युद्धक विमान होते तो भारतीय वायुसेना को आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट में घुसने की जरूरत नहीं होती। मुंबई के पास ठाणे जिले के मीरा भायंदर में भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मेहता के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने फ्रांस में राफेल जेट प्राप्त करते समय शस्त्र पूजा करने का बचाव किया।