Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस द्वारा भाजपा को ‘वन मैन शो’ कहने और सिर्फ एक आदमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने के बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पलटवार किया है। एएनआई के अनुसार, मीडिया से बात करते हुए खट्टर ने कहा, “कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को कहती है कि गलती से भी राहुल गांधी के नाम से वोट मत मांगना, जिस व्यक्ति पर उनकी पार्टी के लोग विश्वास नहीं कर रहे, उस पर जनता क्या विश्वास करेगी? वे ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि जानते हैं कि राहुल गांधी देश में सभी के लिए मजाक का विषय हैं। किसी दूसरे नेता का इस तरह से मजाक नहीं उड़ा, जैसे राहुल गांधी का उड़ा।”
खट्टर ने कहा, “मैंने तो यहां तक सुना है कि कांग्रेस के उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं को कह रहे हैं कि कांग्रेस के नाम से वोट मांग लो, उम्मीदवार के नाम से वोट मांग लो, लेकिन गलती से राहुल गांधी के नाम से वोट मत मांगना।” उन्होंने आगे कहा, “मोदी को इसलिए वोट देना चाहिए क्योंकि उन्होंने देश को समझा और रास्ते निकालते हैं। जबकि, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में देशद्रोह कानून को खत्म करने की बात कही है। यदि इस कानून को खत्म कर दिया जाएगा तो देश को टुकड़े-टुकड़े करने वाले और उनके गैंग एक्टिव हो जाएंगे। देश की आजादी को खतरे में डाल देंगे।”
भाजपाई मुख्यमंत्री ने कहा, “कांग्रेस के लोग इस देश को जमीन का टुकड़ा मानते हैं लेकिन हमारी भावनाएं देश के साथ जुड़ी हुई है। हमने देश को जमीन का टुकड़ा नहीं, मां माना है।” बता दें कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को वोटिंग होगी और 23 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे।
कर्ज माफी पर खट्टर ने कहा, “ऋण माफी किसानों को सुस्त बनाती है। भाजपा की ऋण माफी की कोई नीति नहीं रहने की वजह से मतदाताओं पर कोई नाकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।” ‘न्याय’ योजना पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि यह तभी लागू हो सकती है, जब सभी अन्य योजनाओं को बंद कर दिया जाए।