राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी गोवा विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ने के लिए ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी उतरने का ऐलान किया।

शरद पवार ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में हम समाजवादी पार्टी और अन्य छोटी पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं।” न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शरद पवार ने कहा, ”हम गोवा विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं और यूपी में सपा और अन्य छोटी पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं।”

पवार ने कहा, ”टीएमसी, एनसीपी और कांग्रेस के बीच बातचीत चल रही है और हमने उनको सीटों को लेकर विकल्प दिए हैं। इसपर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।” पवार ने कहा कि गोवा में बदलाव की जरूरत है और भाजपा की सरकार को बदलने की जरूरत है। शरद पवार ने स्वामी प्रसाद मौर्य और अन्य भाजपा विधायकों के इस्तीफा देकर सपा में शामिल होने की खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी लोग समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।

शरद पवार ने दावा किया कि 13 विधायक समाजवादी पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं। बता दें कि योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद अब तक भाजपा के तीन विधायकों ने इस्तीफा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों विधायक जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे को भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। मौर्य पिछड़े समुदाय से आते हैं और इस समुदाय के बीच उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है। चुनावों से ठीक पहले, उनका समाजवादी पार्टी के खेमे में जाना क्या रंग दिखाएगा, ये तो नतीजे बताएंगे लेकिन मौर्य के इस कदम के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।