गोवा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने बुधवार को अपने सीएम कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि आप ने एडवोकेट अमित पालेकर को गोवा में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है। गौरलतब है कि गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के मतदान डाले जाएंगे। जिसका परिणाम 10 मार्च को आयेगा।
भंडारी समाज से हैं अमित: बता दें कि अमित पालेकर भंडारी समाज से संबंध रखते हैं। वहीं पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवार की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने बताया कि अभी तक किसी भी पार्टी की तरफ से भंडारी समाज से मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि पालेकर को सीएम फेस बनाने से पार्टी को चुनाव में अच्छा फायदा होगा।
गोवा के लोग बदलाव की मांग रहे हैं: अरविंद केजरीवाल ने कहा गोवा में सत्ता में रही पार्टियों से लोग परेशान हो गए हैं। ये वही नेता हैं, जिन्होंने राजनीति में कब्जा कर रखा है। सत्ता में रहने पर धन कमाते हैं और सत्ता पाने के लिए उन्हीं पैसों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब गोवा के लोग बदलाव की मांग रहे हैं। पहले उनके पास विकल्प नहीं थे लेकिन अब आम आदमी पार्टी आ गई है।
गोवा में भंडारी समाज 35 प्रतिशत: बता दें कि जिस भंडारी समाज से अमित पालेकर आते हैं, उनकी गोवा में संख्या लगभग 35 प्रतिशत तक है। ऐसे में माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी का निशाना इस समाज के वोट बैंक पर है। बुधवार को केजरीवाल ने कहा कि 1961 में गोवा आजाद हुआ था। तब से लेकर आज तक भंडारी समाज से एक आदमी ढाई साल के लिए सीएम बना था।
गोवा में पालेकर काफी सक्रिय: गौरतलब है कि गोवा में अमित पालेकर काफी फेमस हैं। अमित पेशे से वकील हैं लेकिन सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहते हैं। इसी वजह से गोवा में लोग उन्हें पसंद करते हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भी कई बार आवाज उठाई है। बता दें कि पालेकर की मां भी दस साल तक सरपंच रह चुकी हैं।
कोरोना काल में किया था खूब काम: अमित पालेकर ने कोरोना महामारी के समय में लोगों की खूब मदद की है। उन्होंने खुद के खर्चे से एक स्थानीय अस्पताल में 135 बेड दान किया था। इसके अलावा लॉकडाउन में सफर कर रहे परिवारों की भी उन्होंने मदद की थी। पिछले चुनावों में उन्होंने आम आदमी पार्टी के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन किया था।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले मंगलवार को पंजाब CM पद के लिए भगवंत मान के नाम का ऐलान किया था।