मध्य प्रदेश में मतदान होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। सभी दल अपनी-अपनी रैलियां तेज कर दी है। स्टार प्रचारक लगातार सभाएं कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को गुना की एक सभा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में उन पर तंज कसा।
पूर्व सीएम ने पूछा- ऐसी क्या वजह थी कि वे कांग्रेस छोड़कर चले गए
दिग्विजय सिंह ने कहा, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि सिंधिया परिवार का ऐसा राजा कांग्रेस को इस तरह धोखा देगा। कांग्रेस ने उन्हें क्या नहीं दिया? सबसे पहले उन्होंने बड़े महाराजा माधव राव सिंधिया को गुना से सांसद बनाया। यहां से फिर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने उन्हें मंत्री बनाया, सम्मान दिया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में आ गए और उन्होंने उन्हें दो बार सांसद और फिर मंत्री बनाया। तब ऐसी क्या वजह है कि वे कांग्रेस छोड़कर चले गए?”
कांग्रेस नेता ने कहा- शिवराज सरकार में काम पाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुना जिले के बमोरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और शिवराज सिंह चौहान को भी निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि शिवराज सिंह के मंत्री 100 रुपये बजट में से 40 रुपये कमीशन खा रहे हैं। सरपंच मुश्किलों से जीतकर आते हैं और उन्हें काम पाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिफारिश पर कांग्रेस की सरकार में महेंद्र सिंह सिसोदिया को मंत्री बनाया गया था, लेकिन वही मंत्री ने पता नहीं क्या लेकर सरकार को ही गिरवा दी। वे बोले- बीजेपी युवाओं के भविष्य को चौपट कर रही है। जिनको नौकरी मिल रही है, उसमें सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भी परीक्षा है। उनके कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है।