Elections Result 2019 में मिली शानदार जीत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी तैयारियों के किस्से बयां किए। सोमवार (27 मई) को प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे पर सीएम योगी भी उनके साथ थे। एक जनसभा में योगी ने यूपी में मिली जीत के लिए की गई मेहनत के बारे में जानकारी दी। योगी ने कहा, ‘चुनाव से पहले लोग महागठबंधन बनाकर बीजेपी को रोकने में लगे थे, लेकिन बीजेपी ने महाविजय हासिल की। हम तो पहले ही कह रहे थे मोदी है तो मुमकिन है।
शाह की मौजूदगी में योगी ने कही ये बातः इसके बाद योगी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में ही कहा, ‘चुनाव प्रचार के दौरान हम सोचते थे थोड़ी देर आराम करने का भी समय मिलेगा, लेकिन इतने में अमित शाह जी का फोन आ जाता था। रात को 2 बजे तक बैठकें होती थीं और अगली सुबह 6 बजे फिर फोन आ जाता था।’ योगी की यह बात सुनकर शाह भी मुस्कुराने लगे। उत्तर प्रदेश ने इस बार जाति की राजनीति से ऊपर उठकर नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट दिया।’
National Hindi News, 27 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
गठबंधन के बावजूद बीजेपी का शानदार प्रदर्शनः गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में 71 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने इस बार भी 62 सीटें जीत ली। सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के बावजूद बीजेपी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाए। बसपा को 10, सपा को 5, अपना दल (एस) को दो और कांग्रेस को एक सीट मिली। गौरतलब है कि इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी अकेले अपने दम पर 300 पार हुई थी।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने देशभर में पिछली बार अकेले अपने दम पर 282 का आंकड़ा छुआ था, इस बार पांच सालों की एंटी इनकमबेंसी के बावजूद पार्टी 300 पार हो गई। इस जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड बीजेपी के नाम हो गए।