Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 में गुरूवार (23 मई) को आए नतीजों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की है। पार्टी ने पूर्ण बहुमत से भी अधिक सीटों का आकंड़ा छूते हुए फिर से सत्ता में वापसी की है। इसके बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक लालकृष्ण आडवाणी से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आडवाणी के घर उनका आशीर्वाद लेने जाएंगे। उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी और शाह इसके बाद बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मिलने भी जाएंगे।
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे

क्या बोले मोदी: पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के बाद एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होने लिखा कि आदरणीय आडवाणी जी मिला। बीजेपी की सफलताएं आज संभव हैं क्योंकि उनके जैसे महान लोगों ने दशकों तक पार्टी को खड़ा किया और लोगों को एक नई वैचारिक पार्टी प्रदान की। बता दें कि इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।

मुरली मनोहर जोशी से गले मिलते हुए पीएम मोदी

मुरली मनोहर जोशी से की मुलाकात: पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह आडवाणी से मिलने के बाद बीजेपी एक और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मिलने उनके आवास पहुंचे। बता दें कि इस बार दोनों ही (जोशी-आडवाणी) को टिकट नहीं दिया गया था। जिसके चलते वो चुनाव लाडे नहीं लड़े थे। आडवाणी की सीट गांधीनगर से अमित शाह ने चुनाव लड़ा जबकि जोशी की सीट कानपुर से स्थानीय प्रत्याशी को उतारा गया।

Follow live coverage on election result 2019. Check your constituency live result here.