देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव है। इस बीच एक ऐसे व्यक्ति ने तेलंगाना चुनाव के लिए नामांकन भरा है, जिसे इलेक्शन किंग के नाम से जाना जाता है। तमिलनाडु के के पद्मराजन ने गजवेल निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। यहीं से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

इलेक्शन किंग के नाम से मशहूर पद्मराजन ने कहा कि तमिलनाडु, कर्नाटक, यूपी और दिल्ली जैसे राज्यों में स्थानीय निकायों से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनावों में यह उनका 237वां नामांकन है। टायर मरम्मत की दुकान चलाने वाले पद्मराजन ने कहा कि उन्होंने 1988 के विधानसभा चुनावों में तमिलनाडु के मेट्टूर निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन दाखिल करना शुरू किया। तब से उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी और पीवी नरसिम्हा राव के खिलाफ भी चुनाव लड़ा है।

खुद को होम्योपैथिक डॉक्टर बताने वाले पद्मराजन ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के अपने जुनून से कई रिकॉर्ड बनाए और अपने जुनून के लिए उन्होंने लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए। उन्होंने 2019 के आम चुनाव में केरल के वायनाड से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था। 2011 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में मेट्टूर निर्वाचन क्षेत्र में उन्हें 6273 वोट मिले थे, जबकि कुछ पंचायत चुनावों में उन्हें शून्य वोट मिले थे।

4 नवंबर को दायर पद्मराजन के हलफनामे के अनुसार, न तो उन्होंने और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने कभी आयकर रिटर्न दाखिल किया और 1,10,000 रुपये की चल संपत्ति घोषित की। इसमें एक मोपेड और 1 लाख रुपये की वार्षिक आय शामिल है। हलफनामे में कहा गया है कि उन्होंने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और अन्नामल्ली ओपन यूनिवर्सिटी से एमए (इतिहास) कर रहे हैं।

बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 7 नवंबर यानि कल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है तो वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है।