Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीएसपी सुप्रीमो मायावती के विवादित बयानों पर इलेक्शन कमीशन ने कड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ पर अगले 72 घंटे और मायावती पर 48 घंटे तक प्रचार नहीं कर पाने की पाबंदी लगा दी है। यह रोक मंगलवार (16 अप्रैल) सुबह 6 बजे से लागू होगी। बता दें कि योगी ने 9 अप्रैल को मेरठ में विवादित बयान दिया था। वहीं, मायावती ने 7 अप्रैल को सहारनपुर के देवबंद में विवादित बयान दिया था।
मेरठ में यह बोले थे योगी : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से 2 दिन पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 अप्रैल को मेरठ में विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘‘हिंदुओं के पास बीजेपी के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। अगर कांग्रेस, सपा और बसपा को अली में विश्वास है तो हमें बजरंगबली में विश्वास है। देश में दलित-मुस्लिम एकता संभव नहीं है, क्योंकि विभाजन के वक्त दलित नेताओं के साथ पाकिस्तान में किस तरह का बर्ताव हुआ, यह दुनिया ने देखा है।’’
National Hindi News, 15 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ें एक क्लिक पर
मायावती ने कही थी यह विवादित बात : बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने 7 अप्रैल को सहारनपुर के देवबंद में जनसभा की थी। उस दौरान उन्होंने कहा था, ‘‘अगर बीजेपी को हराना है तो मुस्लिम बिरादरी के सभी लोग अपना वोट बांटने के बजाय महागठबंधन को एकतरफा वोट दें।’’
कल आगरा में है मायावती की रैली : बता दें कि मंगलवार (16 अप्रैल) को आगरा में महागठबंधन की रैली होनी है। अब चुनाव आयोग के आदेश के बाद उस रैली में मायावती शामिल नहीं होंगी।
सुप्रीम कोर्ट ने भी पूछा था सवाल : गौरतलब है कि एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा था कि वह विवादित बयानबाजी को लेकर क्या कार्रवाई कर रहा है? इसके एक दिन बाद ही चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ व मायावती पर चुनाव प्रचार नहीं करने का बैन लगा दिया।