2019 लोकसभा चुनाव के तहत चौथे चरण का मतदान जारी है। चौथे चरण के तहत 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग जारी है। चुनावी सीजन में नेताओं के तीखे बयानों का सिलसिला जारी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना कहती नजर आ रही हैं कि चाहें गुंडों को वोट दे देना लेकिन बीजेपी को नहीं। हालांकि जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता: आप प्रत्याशी आतिशी मार्लेना का एक वीडियो बीजेपी कार्यकर्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शेयर किया है। बग्गा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आतिशी कहती नजर आ रही हैं- ‘हम सब की ये जिम्मेदारी बनती है कि हमे वहां पर वोट, ऐसे केंडिडेट ऐसी पार्टी को डालना है जो वहां पर बीजेपी को हरा सकती है।लेकिन हमे ये भी पता है सबको कि ये फैक्ट है कि पूरे देशभर में कोई ऐसी सिंगल पार्टी नहीं है जो बीजेपी को हरा सकती है।अलग अलग स्टेट्स में अलग अलग पार्टियां हैं जो बीजेपी को हराने का माद्दा रखती हैं। जैसे यूपी में सपा-बसपा का गठबंधन की बीजेपी को हरा सकता है और कोई नहीं।’

National Hindi News, 29 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर

 

आंख बंद करके गुंडे को वोट दे दो: इसके बाद आतिशी ने कहा- ‘तो ऐसे में अगर हम यूपी के वोटर्स हैं तो हमे क्या करना चाहिए ? तो हमें उठकर अपना वोट सपा-बसपा के प्रत्याशी को देना चाहिए चाहें उनका कैसा भी केंडिडेट हो। हमारे एक जानकार हैं उनसे मेरी बात हो रही थी तो उन्होंने मुझसे कहा कि हमारे यहां से जो प्रत्याशी है वो गुंडा है। तो मैंने कहा कि आंख बंद करके अभी उस ही प्रत्याशी को वोट डालकर आ जाओ। क्योंकि ये एक ऐसा इलेक्शन है, जहां भाजपा को हराना जरूरी है।’

 

पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी हैं आतिशी: बता दें कि पूर्वी दिल्ली से आतिशी मार्लेना आप की प्रत्याशी हैं। वहीं उनके खिलाफ बीजेपी की ओर से मैदान में गौतम गंभीर उतरे हैं। हाल ही में आतिशी ने गौतम गंभीर को दो वोटर आई कार्ड की बात पर घेरा था और उनका नामांकन कैंसिल करने के लिए भी अर्जी डाली थी।