Lok Sabha Election 2019: दिल्ली की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से टिकट ना मिलने से नाराज सांसद उदित राज ने भाजपा छोड़ दी है। उदित राज ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस संंबंध में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात भी की। बता दें कि हाल ही में भाजपा ने दिल्ली में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बीते लोकसभा चुनावों में दिल्ली की उत्तर पश्चिम सीट से सांसद चुने गए उदित राज का इस बार टिकट कट गया है। भाजपा ने इस बार उदित राज की बजाय मशहूर गायक हंसराज हंस को अपना उम्मीदवार बनाया है।

उदित राज ने अपनी पार्टी इंडियन जस्टिस पार्टी का भाजपा में विलय कर लिया था। अब जब इस बार भाजपा ने उनका टिकट काट दिया तो उन्होंने भाजपा छोड़ने के संकेत दे दिए थे। मंगलवार को एक टीवी चैनल से बात करते हुए उदित राज ने कहा था कि नया सांसद होते हुए भी उन्होंने अच्छा काम किया। उदित राज बोले कि ‘मैं दलितों की आवाज उठाता रहा हूं। मैं बीजेपी का दलित चेहरा हूं। आवाज उठाने वाला और जनाधार वाला। पार्टी छोड़ रही है तो हमें जाना ही है।’

उदित राज ने भाजपा के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए मंगलवार को कहा था कि वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर आंख मूंदकर विश्वास करते रहे और अपनी इंडियन जस्टिस पार्टी का भाजपा में विलय कर दिया, जबकि अपना दल जैसी छोटी पार्टी उनकी तुलना में ज्यादा फायदे में रही। उदित राज ने कहा कि वह दलितों के हक में आवाज बुलंद करते रहे हैं। एससी, एसटी एक्ट, रोस्तर प्वाइंट को लेकर दलितों के भारत बंद का भी समर्थन किया था। सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का भी समर्थन किया था। पार्टी को बताना चाहिए कि दलितों व महिलाओं के हक में आवाज उठाने की सजा तो उन्हें नहीं दी गई है। उदित राज ने बताया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 3 माह पहले ही उन्हें बता दिया था कि भाजपा उनका टिकट काटने जा रही है।