Lok Sabha Election 2019:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (25 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न्याय योजना के बारे में बताया। ऐसे में अब कांग्रेस की ओर से भाजपा पर इस योजना को लेकर हमला शुरू हो गया है। ऐसे में आज (26 मार्च) को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी सहित भाजपा पर वार करते हुए पूछा कि वो न्याय स्कीम के पक्ष में हैं या नहीं?

National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

पीएम मोदी पर रणदीप सुरजेवाला का हमला: मंगलवार को पीसी करते हुए रणदीप ने कहा- हम साफ करना चाहते हैं कि ये टॉप स्कीन नहीं है, हर परिवार को 72,000 रुपया प्रतिवर्ष मिलेगा। ये महिला केंद्रित स्कीम है, ये 72,000 रुपये कांग्रेस पार्टी घर की गृहणी के खाते में जमा करवाएगी। यह स्कीम शहरों और गांवों पूरे देश के गरीबों पर ये योजना लागू होगी। इसके साथ ही पीएम मोदी पर हमला करते हुए आगे सुरजेवाला ने कहा- गरीब विरोधी नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार न्याय स्कीम का विरोध कर रहे हैं। हम 130 करोड़ देशवासियों की ओर से आपसे पूछना चाहते हैं कि आप इस स्कीम के पक्ष में हैं या विरोधी हैं। मोदी जी अपने मित्रों और पूंजिपातियों का 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपए माफ करते हैं लेकिन 20% गरीबी को 72,000 रुपये देने में आपको तकलीफ क्यों हैं।

 

क्या है न्याय योजना: दरअसल राहुल गांधी ने न्याय योजना का ऐलान करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है तो सबसे गरीब 20 प्रतिशत परिवारों को 72 हजार रुपए साला मदद मिलेगी। इस न्यूनतम आय गारंटी योजना में अधिकतम 6 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे। यानी अगर किसी गरीब परिवार की आय 12 हजार से कम होगी तो सरकार उसे अधिकम 6 हजार रुपए देकर उस आय को 12 हजार रुपए तक कर देगी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने दावा किया कि इसका फायदा 5 करोड़ परिवारों को होगा। इस योजना का दूसरा पहलू ये भी हो सकता है कि इससे सरकारी खजाने पर 3.6 लाख करोड़ का बोझ और आएगा।