लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के एक और नेता ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। विजयपुर से दिग्गज विधायक रामनिवास रावत मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए। वह 6 बार से इस सीट से विधायक बन रहे थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में रामनिवास रावत ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मुरैना से चुनाव लड़ा था। लेकिन वह पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर के सामने हार गए थे।

ऐसा माना जा रहा था कि वह एक बार फिर मुरैना लोकसभा से टिकट चाहते थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सत्यपाल सिंह को मैदान में उतार दिया। रामनिवास रावत के साथ मेयर शारदा सोलंकी और उनके समर्थक भी BJP में शामिल हुए।

सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में हुए शामिल

मध्य प्रदेश के श्योपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में हुई एक सार्वजनिक रैली में रामनिवास भाजपा में शामिल हुए। ख़ास बात यह भी है कि आज ही कांग्रेस नेता राहुल गाँधी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वह प्रदेश के भिंड जिले में एक सभा को सम्बोधियत करने पहुंचे थे।

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मुरैना से बीजेपी के नरेंद्र सिंह तौमर के सामने ताल ठोकी थी, तब उन्हें 428348 वोट मिले थे और वह 541689 हासिल करने वाले नरेंद्र सिंह तौमर के सामने हार गए थे।रामनिवास रावत एक बार चाहते थे कि कांग्रेस पार्टी उन्हें मुरैना से उम्मीदवार बनाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टिकट की घोषणा के बाद कहा जा रहा था कि वह पार्टी से नाराज हैं और आज उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर कर ली।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि हर किस के बस में नहीं होता कि विचारों पर कंकर रहा जाए, सिर्फ टिकट पाने की चाहत में उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ दिया। सब जानते हैं कि वह मंत्री पद की लालसा में बीजेपी में गए हैं।