Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू रविवार (21 अप्रैल) को बिजनौर जिले के अफजलगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार इमरानी प्रतापगढ़ी के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा उनकी तुलना मच्छर से कर डाली। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फोन पर जनसभा को संबोधित किया।
पीएम की बायोपिक का भी उड़ाया मजाक : सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक का भी जमकर मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि मोदी की फिल्म आ रही है। उसका नाम फेंकू नंबर और झूठा नंबर वन है। इसके बाद सिद्धू ने कहा, ‘‘मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव है। तू काहे का चौकीदार है। पूरे देश में हाहाकार है। बात करोड़ों की, दुकान पकौड़ों की और संगत भगौड़ों की।’’ इस दौरान सिद्धू ने लोगों से ‘पूरे ब्रह्मांड में शोर है, चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवाए।
पगड़ी रखकर मांगे वोट : अपने भाषण के दौरान इमरान खान कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबादी कहा। उन्होंने कहा कि इमरान तो मोदी नहीं है, जो पलट जाएगा। मैं अपनी पगड़ी आपके सामने रखकर इमरान को अपना बनाने की मांग कर रहा हूं। सिद्धू बोले, ‘‘ऐसा छक्का मारो, मोदी-योगी और भाजपा को बाउंड्री के बाहर करो।’’
सिद्धू ने दिया नया नारा : सिद्धू ने लोगों को पीएम मोदी के वादों की याद दिलाकर पूछा, ‘‘क्या गंगा साफ हो गई? क्या खातों में 15 लाख रुपए आ गए? नीरव मोदी भागा तो कुर्सी पर कौन-सा चौकीदार था? अब बुरे दिन जाने वाले हैं और राहुल गांधी आने वाले हैं।’’