Loksabha Election 2019: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए अपने ‘नीच’ वाले बयान को लेकर फिर विवादों में घिर चुक हैं। उन्होंने एक लेख के जरिए 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी के खिलाफ दिए अपने ‘नीच आदमी’ बयान को सही ठहराया है। लेख में कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के हाल के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि ‘याद है मैंने 2017 में उन्हें क्या कहा था। क्या मेरी भविष्यवाणी सही नहीं थी।’
उन्होंने लेख में पीएम के हालिया बयानों का जिक्र किया जिसमें पूर्व पीएम राजीव गांधी के आईएनएस विराट के पर्सनल टैक्सी की तरह इस्तेमाल, उड़नखटोलों को प्राचीन विमान करार देना और भगवान गणेश की ‘प्लास्टिक सर्जरी’ शामिल है। उन्होंने कहा ‘मोदी 23 मई को हार रहे हैं। और देश की जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी। यह देश के सबसे बड़बोले पीएम के कार्यकाल का बेहतर अंत होगा।
मणिशंकर अय्यर ने 2017 में कहा था कि ‘मुझको लगता है कि यह आदमी बहुत ही नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौकों पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पीएम मोदी द्वारा डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के उद्घाटन के दौरान दिए गए बयान के संदर्भ में यह बात कही थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने सेंटर के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में नाम लिए बिना ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था और कहा कि एक परिवार के फायदे के लिए डॉ. साहब के योगदानों को भुलाने की कोशिश की गई थी।
हालांकि कांग्रेस ने अय्यर के इस बयान से पल्ला झाड़ते हुए इसे उनके नीजी विचार करार दिया है। वहीं इस बयान के बाद बीजेपी एकबार फिर आक्रमक हो गई है। बीजेपी ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की ‘प्यार की राजनीति’ में गांधी परिवार के एक और ‘मणि’ ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘नीच’ कहने को सही ठहराया है। वहीं बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘देश के पीएम के खिलाफ जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वो अपमानजनक है। गाली गैंग ने अपनी जीभ की मिठास खो दी है और वो ‘शुगर फ्री’ हो गई।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 40 से ज्यादा सीटें जीत जाती है तो क्या प्रधानमंत्री फांसी लगा लेंगे।