राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि 2024 में विपक्षी गठबंधन की सरकार आएगी और मोदी सरकार जाएगी। उन्होंने कहा, “2024 में 28 दलों का INDIA गठबंधन का नारा होगा ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA’… मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि INDIA जिंदाबाद, ‘डरो मत टाइगर जिंदा है’…।”
कांग्रेस नेता ने कहा- मौजूदा सरकार से जनता खुश, पार्टी को साफ बहुमत मिलेगा
जयराम रमेश ने कहा, ”मैं आंकड़ों के खेल में नहीं पड़ूंगा। मैं सिर्फ वही कहूंगा जो मैंने लोगों से मिलकर महसूस किया। लोग मौजूदा सरकार से नाराज नहीं हैं, वे हमारी योजनाओं से खुश हैं… जिस तरह की प्रतिक्रिया मुझे मिली है, मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा और यही कारण है कि हमने अपने घोषणापत्र को जनघोषणा पत्र-2 नाम दिया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा पहला घोषना पत्र 2018 में आया था और यह पिछले वाले के क्रम में अगला है…।”
जयराम ने कहा- पिछले 10 सालों में बीजेपी की सबसे बड़ी योजना ‘पीएम झूठ बोलो योजना’ है
उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले 5 साल में जो काम किया है, उसके आधार पर ही पार्टी वोट मांग रही है…पीएम मोदी दुनिया में अकेले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो कभी गलती से भी सच नहीं बोल सकते। पिछले 10 सालों में उनकी सबसे बड़ी योजना ‘पीएम झूठ बोलो योजना’ है…।”
वे बोले, ”पार्टी वही रहेगी। लोगों को हम पर भरोसा है और कांग्रेस फिर से अपनी सरकार बनाएगी। 2016 में भी लोग तमिलनाडु के लिए भी यही कहते थे कि हर 5 साल बाद सत्ताधारी दल बदल जाता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 2023 में आप राजस्थान में भी ऐसा ही देखेंगे कि सत्ताधारी दल नहीं बदलेगा और कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।”
उधर, उदयपुर के वल्लभनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “सवाल यह है कि बीजेपी देश में नफरत क्यों फैला रही है? मैं आपको दो बातें बताना चाहता हूं, नफरत का कारण बेरोजगारी और महंगाई है। बीजेपी की व्यवस्था आपका ध्यान बेरोजगारी और महंगाई से हटाकर नफरत की ओर ले जा रही है। बीजेपी और आरएसएस का लक्ष्य है कि गरीबों, मजदूरों, किसानों, आदिवासियों और दलितों को पैसे से दूर रखा जाए। वे चाहते हैं कि सारा पैसा मुट्ठी भर अरबपतियों को दे दिया जाए।”