कांग्रेस के दिग्गज नेता अश्विनी कुमार के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस में एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। दरअसल इस मुद्दे पर जहां पार्टी ने चुप्पी साधे रखी वहीं ‘जी-23’ समूह के नेताओं ने अपनी आवाज उठाई है। उनका कहना है कि इस तरह से नेताओं का पार्टी छोड़ना जाहिर करता है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पार्टी से वरिष्ठ नेताओं का बाहर होना “गंभीर चिंता का विषय” है। गुलाम नबी आजाद, राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा और लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि समय आ गया है कि पार्टी गंभीर और गंभीर आत्मनिरीक्षण करे। बता दें कि ये तीनों ग्रुप-23 में भी शामिल हैं। गौरतलब है कि जी-23 ने अगस्त 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा था, जिसमें पार्टी में बड़े स्तर पर बदलाव का आह्वान किया गया था।
वहीं आजाद ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि यह बहुत चिंता की बात है कि एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। अश्विनी कुमार चौथे या पांचवें पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं, जिन्होंने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता आजाद ने कहा कि इस दशा में बहुत आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।
आजाद ने कहा कि यह कहना ठीक नहीं है कि ये नेता किसी व्यक्ति या पार्टी के इशारे पर कांग्रेस छोड़ रहे हैं। पार्टी के भीतर कुछ चीजें कट्टर कांग्रेसी नेताओं को भी असहज कर देती है। वहीं मनीष तिवारी ने कहा कि यह ऐसा होना पार्टी के लिए दुखद है।
तिवारी ने कहा कि अश्विनी कुमार और मैंने डॉ मनमोहन सिंह की सरकार में एक साथ काम किया। कई मुद्दों पर उनके और मेरे बीच सभ्य मतभेद रहे हैं। एक कार्यकर्ता द्वारा पार्टी छोड़ने की भी दशा में आत्मनिरीक्षण होना चाहिए।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और जी-23 के एक अन्य नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने एक ट्वीट में लिखा, “अश्विनी कुमार के कांग्रेस छोड़ने की खबर दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। वह एक पुराने प्रिय मित्र हैं और एक स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से ताल्लुक रखते हैं।”
बता दें कि अश्विनी कुमार जैसे बड़े लीडर द्वारा पार्टी छोड़ने को लेकर कांग्रेस आलाकमान भले ही खामोश हो लेकिन ग्रुप 23 के नेताओं ने एक बार फिर से अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि पार्टी इसे सामान्य तरीके से नहीं ले सकती। गंभीरता से इसे लेना होगा।