बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार सात चरण में चुनाव आयोजित कराने पर सवाल खड़ा कर रही हैं। सीएम ने पश्चिम बंगाल में पड़ रही भीषण गर्मी का ज़िक्र करते हुए कहा है कि राज्य में भीषण और असहनीय गर्मी पड़ रही है।

ममता बनर्जी ने एक बयान जारी करते हुए कहा,“यह गर्मी असहनीय है। चुनाव लगातार खिंचते जा रहे हैं. मैं एक महीने के लिए घर से दूर हूं, और अभी एक और महीने जाना है।”

पश्चिम बंगाल में जबरदस्त गर्मी

पहले दो चरण के मतदान हो चुके हैं और अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। पश्चिम बंगाल की मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण सीट पर भी चुनाव तीसरे चरण में ही होगा। मालदा में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जहां ममता बनर्जी लगातार प्रचार में जुटी हुई हैं। सीएम पिछले तीन दिनों में दूसरी बार कांग्रेस के गढ़ मालदा में प्रचार किया।

सीएम ममता बनर्जी ने टीएमसी के मालदा उत्तर के उम्मीदवार पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रसून बनर्जी और मालदा दक्षिण उम्मीदवार शाहनवाज अली रैहान के लिए यहां जमकर प्रचार किया है। पिछले लोकसभा चुनाव में मालदा उत्तर में भाजपा के खगेन मुर्मू और मालदा दक्षिण कांग्रेस के अबू हासेम खान चौधरी के खाते में गई थी।

मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण सीट पर लगाया ज़ोर

ममता बनर्जी ने एक रैली के दौरान कहा, “बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम ने गठबंधन कर लिया है, मैं सीपीएम के साथ काम नहीं कर सकती। लेकिन आप कांग्रेस सीपीएम को नहीं बल्कि केवल तृणमूल गठबंधन को चुनें, हम ही बीजेपी को हरा सकते हैं।” ममता बनर्जी ने आगे कहा,”जबसे टीएमसी का गठन हुआ है मालदा की यह दो सीटें हैं जिन्हें हम नहीं जीत पाए। क्या ये ट्रेंड अब बदल नहीं सकता?”

ममता बनर्जी ने आगे कहा,”संविधान के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए हैं. गांधीजी को भुला दिया गया है. सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को अभी तक राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं किया गया है।” ममता बनर्जी ने मालदा में अपने दोनों प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरा दम-खम लगा दिया है।